लखनऊ : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) सोमवार को परिवार सहित प्रेसिडेंशियल ट्रेन से लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे. उनकी ट्रेन सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर स्टेशन पहुंची. जहां उनका स्वागत करने के लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले से मौजूद थे.
प्लेटफार्म नंबर एक पर उतरने के बाद स्टेशन पर मौजूद विजिटर बुक में राष्ट्रपति ने अपने विचार व्यक्त करते हुए भारतीय रेलवे को शुभकामनाएं दीं. बता दें कि राष्ट्रपति ट्रेन से रूरा, झीझक होते हुए अपने गांव पुखरयां की यात्रा करने के बाद लखनऊ पहुंचे हैं. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर एटीएस और पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.
रेल से यात्रा करने पर मैं और मेरा परिवार अत्यंत प्रभावित
विजिटर बुक में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा कि 'हिमालय की दुर्गम पर्वत शृंखलाओं से लेकर कन्याकुमारी के समुद्र तट तक और पूर्वोत्तर भारत की हरी भरी धरती से लेकर गुजरात के पश्चिमी मरुस्थलों तक सरल और सुगम यातायात प्रदान करने वाली भारतीय रेल को मेरी शुभकामनाएं. लंबे समय के बाद दिल्ली से कानपुर होते हुए लखनऊ तक की सुखद और मनोरम रेल यात्रा से मैं और मेरा परिवार अत्यंत प्रभावित है. इस स्मरणीय यात्रा में मुझे रूरा एवं झीझक में अपने पुराने मित्रों एवं सगे संबंधियों से मिलने का सुखद अनुभव प्राप्त हुआ. मेरा यह पूर्ण विश्वास है कि प्रतिदिन करोड़ों भारतीयों की प्रिय परिवहन सेवा के रूप में भारतीय रेल विश्वभर की रेल सेवाओं में अग्रणी स्थान बनाए रखेगी. भारतीय रेल की सेवा में सक्रिय पूरी टीम को मेरा साधुवाद व शुभकामनाएं.
6 अस्पतालों में सेफ हाउस
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर है. साथ ही राजधानी के 6 अस्पतालों में सेफ हाउस बनाए गए हैं. इसमें एसजीपीजीआई, केजीएमयू, लोहिया संस्थान, कमांड सेंटर, सिविल अस्पताल और रेलवे अस्पताल शामिल हैं. इन अस्पतालों में वेंटीलेटर से लेकर ब्लड यूनिट का स्टॉक रिजर्व रहेगा. सभी संस्थानों ने सेफ हाउस के लिए डॉक्टरों का पैनल बनाया है. ये सेफ हाउस एएलएस (एडवांस लाइव सर्पोट एंबुलेंस) सेवा एंबुलेंस से लैस हैं. यहां भी पुलिस कर्मी लगाए गए हैं. सीएमओ डॉ संजय भटनागर के मुताबिक, राष्ट्रपति के आगमन पर हेल्थ टीम अलर्ट कर दी गई है.