दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी : प्रेसिडेंशियल ट्रेन से चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे राष्ट्रपति, लोको पायलट ने जताई खुशी - CM yogi Charbagh railway station

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath kovind) लखनऊ पहुंच गए हैं. सुबह 11.50 बजे वे प्रेसिडेंशियल ट्रेन से वे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उनका स्वागत करने के लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले से मौजूद थे.

प्रेसिडेंशियल ट्रेन से चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
प्रेसिडेंशियल ट्रेन से चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

By

Published : Jun 28, 2021, 12:39 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 10:28 PM IST

लखनऊ : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) सोमवार को परिवार सहित प्रेसिडेंशियल ट्रेन से लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे. उनकी ट्रेन सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर स्टेशन पहुंची. जहां उनका स्वागत करने के लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले से मौजूद थे.

प्रेसिडेंशियल ट्रेन से लखनऊ पहुंचे राष्ट्रपति

प्लेटफार्म नंबर एक पर उतरने के बाद स्टेशन पर मौजूद विजिटर बुक में राष्ट्रपति ने अपने विचार व्यक्त करते हुए भारतीय रेलवे को शुभकामनाएं दीं. बता दें कि राष्ट्रपति ट्रेन से रूरा, झीझक होते हुए अपने गांव पुखरयां की यात्रा करने के बाद लखनऊ पहुंचे हैं. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर एटीएस और पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

विजिटर बुक में राष्ट्रपति ने अपने विचार व्यक्त किए

रेल से यात्रा करने पर मैं और मेरा परिवार अत्यंत प्रभावित
विजिटर बुक में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा कि 'हिमालय की दुर्गम पर्वत शृंखलाओं से लेकर कन्याकुमारी के समुद्र तट तक और पूर्वोत्तर भारत की हरी भरी धरती से लेकर गुजरात के पश्चिमी मरुस्थलों तक सरल और सुगम यातायात प्रदान करने वाली भारतीय रेल को मेरी शुभकामनाएं. लंबे समय के बाद दिल्ली से कानपुर होते हुए लखनऊ तक की सुखद और मनोरम रेल यात्रा से मैं और मेरा परिवार अत्यंत प्रभावित है. इस स्मरणीय यात्रा में मुझे रूरा एवं झीझक में अपने पुराने मित्रों एवं सगे संबंधियों से मिलने का सुखद अनुभव प्राप्त हुआ. मेरा यह पूर्ण विश्वास है कि प्रतिदिन करोड़ों भारतीयों की प्रिय परिवहन सेवा के रूप में भारतीय रेल विश्वभर की रेल सेवाओं में अग्रणी स्थान बनाए रखेगी. भारतीय रेल की सेवा में सक्रिय पूरी टीम को मेरा साधुवाद व शुभकामनाएं.

प्रेसिडेंशियल ट्रेन से लखनऊ पहुंचे राष्ट्रपति

6 अस्पतालों में सेफ हाउस
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर है. साथ ही राजधानी के 6 अस्पतालों में सेफ हाउस बनाए गए हैं. इसमें एसजीपीजीआई, केजीएमयू, लोहिया संस्थान, कमांड सेंटर, सिविल अस्पताल और रेलवे अस्पताल शामिल हैं. इन अस्पतालों में वेंटीलेटर से लेकर ब्लड यूनिट का स्टॉक रिजर्व रहेगा. सभी संस्थानों ने सेफ हाउस के लिए डॉक्टरों का पैनल बनाया है. ये सेफ हाउस एएलएस (एडवांस लाइव सर्पोट एंबुलेंस) सेवा एंबुलेंस से लैस हैं. यहां भी पुलिस कर्मी लगाए गए हैं. सीएमओ डॉ संजय भटनागर के मुताबिक, राष्ट्रपति के आगमन पर हेल्थ टीम अलर्ट कर दी गई है.

उन्नाव से गुजरी ट्रेन
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर रेलवे स्टेशन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. स्टेशन से रेलवे ट्रैक तक पुलिस का कड़ा पहरा है. दो घंटे के लिए यात्रियों के लिए प्लेटफार्म बंद कर दिया गया है. प्रेसिडेंशियल ट्रेन में 15 कोच हैं, इस ट्रेन की नौवीं बोगी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की है. चारबाग रेलवे स्टेशन के 800 मीटर की दूरी तक हाई अलर्ट कर दिया गया है.

25 जून को प्रेसीडेंशियल ट्रेन से कानपुर आए थे राष्ट्रपति
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 जून को प्रेसिडेंशियल ट्रेन से दिल्ली से कानपुर देहात स्थित अपने गांव आए थे. इसके बाद 28 जून को वे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. इसके बाद राज्यपाल राजभवन के लिए रवाना हो गए. राष्ट्रपति राजभव में 28 घंटों तक रहेंगे. इस दौरान अपने मित्रों से मुलाकात करेंगे, जिसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. राष्ट्रपति मंगलवार की शाम वायु सेना के विमान से वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

पढ़ें :राजभवन पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जानिए मिनट-टू-मिनट LIVE UPDATE

लोको पायलट दिखे काफी खुश
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की प्रेसिडेंशियल ट्रेन लेकर कानपुर से लखनऊ पहुंचे लोको पायलट काफी खुश दिखे. उन्होंने कहा कि ये लम्हा उन्हें जिंदगीभर याद रहेगा. यह उनके लिए गौरव का क्षण है. साथ ही भारतीय रेलवे के लिए भी यह गौरवशाली अनुभव है. लोको पायलटों ने ख्वाहिश की कि राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री भी ट्रेन से सफर करें ताकि भारतीय रेलवे का सम्मान बढ़े. प्रेसिडेंशियल ट्रेन लेकर लखनऊ पहुंचे लोको पायलट्स ने 'ईटीवी भारत' से एक्सक्लूसिव बातचीत में अपने अनुभव साझा किए.

प्रेसिडेंशियल ट्रेन के लोको पायलट ने साझा किए अनुभव, कहा यह लम्हा जिंदगी भर रहेगा याद
Last Updated : Jun 28, 2021, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details