लेह :भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को लेह के बाहरी इलाके में सिंधु नदी के घाटों पर सिंधु दर्शन पूजा की. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के गठन के बाद कोविंद अपनी बेटी स्वाति के साथ पहली बार लेह का दौरा कर रहे हैं.
धार्मिक मंत्रोच्चार और ढोल-नगाड़ों के बीच राष्ट्रपति, लद्दाख के उपराज्यपाल आर.के. माथुर ने लेह से लगभग 12 किमी दूर शे गांव में विशेष रूप से निर्मित घाट पर सिंधु दर्शन पूजा की, जो अब वार्षिक सिंधु दर्शन उत्सव के लिए निर्दिष्ट स्थान है.
ये भी पढ़ें -लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के दो दिनी दौर पर राष्ट्रपति कोविंद, जवानों संग मनाएंगे दशहरा