धर्मशाला:देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से दो दिन के हिमाचल दौरे पर (Ram Nath Kovind on Himachal tour) हैं. आजराष्ट्रपति प्रदेश की पर्यटन एवं बौद्ध नगरी धर्मशाला पहुंचेंगे, जहां वे हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का हेलीकॉप्टर 2 बजे के करीब साईं मैदान धर्मशाला में उतरेगा. जिसके बाद राष्ट्रपति का काफिला धर्मशाला के सर्किट हॉउस के लिए रवाना होगा.
हिमाचल दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, आज धर्मशाला, कल जाएंगे कुल्लू - Himachal Central University Convocation ceremony
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से दो दिन के हिमाचल दौरे पर (Ram Nath Kovind on Himachal tour) हैं. आज राष्ट्रपति प्रदेश की पर्यटन एवं बौद्ध नगरी धर्मशाला पहुंचेंगे, जहां वे हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह (Himachal Central University Convocation ceremony) में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और यहां मेधावी छात्रों को डिग्रियां वितरित करेंगे. वहीं, कल राष्ट्रपति अटल टनल का दौरा करेंगे.
वहीं, शाम करीब 4:50 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह (Himachal Central University Convocation ceremony) में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे और वहां मेधावी छात्रों को डिग्रियां वितरित करेंगे. वहीं, अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन यानी शनिवार को राष्ट्रपति अटल टनल का भी दौरा (Ram Nath Kovind Atal tunnel tour) करेंगे. राष्ट्रपति कल 11:30 बजे मनाली पहुंचेंगे और उसके बाद वह लाहौल के सिसु हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचेंगे. वहां से वे अटल टनल जाएंगे. वहीं, दोपहर बाद राष्ट्रपति वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
धर्मशाला में राष्ट्रपति आज शाम को रुकेंगे और फिर शनिवार को कुल्लू के लिए रवाना होंगे. ऐसे में राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के चाक चौबंद व्यवस्था की है. धर्मशाला पुलिस के अनुसार, 10 जून और 11 जून, 2022 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद धर्मशाला में पधार रहे हैं. इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत धर्मशाला शहर में यातायात व्यवस्था के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं.