दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति कोविंद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के चार दिवसीय दौरे पर, श्रीनगर पहुंचे - राष्ट्रपति जम्मू कश्मीर दौरा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के चार दिवसीय दौरे पर हैं. रविवार को कोविंद श्रीनगर पहुंचे.

kovind
kovind

By

Published : Jul 25, 2021, 2:29 PM IST

श्रीनगर : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के दौरे पर हैं. अधिकारियों ने बताया कि कोविंद सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर श्रीनगर हवाईअड्डे पर पहुंचे. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा तथा पुलिस एवं केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

कोविंद के चार दिवसीय दौरे के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि 25 जुलाई से 28 जुलाई तक के इस दौरे में राष्ट्रपति सोमवार को कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ पर कारगिल युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लद्दाख के द्रास जाएंगे.

जम्मू-कश्मीर दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति
इससे पहले 2019 में, खराब मौसम के कारण राष्ट्रपति कारगिल विजय दिवस में हिस्सा लेने के लिए द्रास नहीं जा पाए थे और इसकी जगह उन्होंने यहां बादामी बाग क्षेत्र स्थित सेना की 15वीं कोर के मुख्यालय में युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी थी. मंगलवार को, राष्ट्रपति कश्मीर विश्वविद्यालय के 19वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : कुलगाम एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति के दौरे के लिए सुरक्षा इंतजामों के तहत राजभवन (जहां राष्ट्रपति ठहरेंगे) जाने वाले दो मार्गों पर यातायात को रविवार से बुधवार तक के लिए दूसरे मार्गों पर मोड़ दिया गया है. यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के कुछ इलाकों में मार्ग परिवर्तन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details