हैदराबाद:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में भारतीय ओलंपिक दल की चाय पर मेजबानी की. मेजबानी करने को लेकर राष्ट्रपति भवन ने पहले ही आधिकारिक बयान जारी करके यह जानकारी दे दी थी.
दरअसल, हाल ही में संपन्न टोक्यो ओलंपिक में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए भारत ने एक स्वर्ण पदक सहित सात पदक जीते हैं.
यह भी पढ़ें:IND vs ENG: रूट और बेयरस्टो ने की बेहतरीन बैटिंग, इंग्लैंड के लंच तक तीन विकेट पर 216 रन
स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले राष्ट्रपति ने 14 अगस्त 2021 की शाम को राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में चाय पर टोक्यो ओलंपिक 2020 में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल की मेजबानी की. इस दौरान टोक्यो ओलंपिक 2020 में पदक जीतने वाले खिलाड़ी भी मौजूद रहे. राष्ट्रपति ने कहा, पूरे देश को हमारे ओलंपियनों पर गर्व है कि उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है.