दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अस्पताल में भर्ती, पीएम ने फोन कर जाना हाल - ram nath kovind admitted to hospital

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत अब स्थिर बनी हुई है. बांग्लादेश दौरे पर गए पीएम मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का हाल जाना.

रामनाथ कोविंद अस्पताल में भर्ती
रामनाथ कोविंद अस्पताल में भर्ती

By

Published : Mar 26, 2021, 2:52 PM IST

Updated : Mar 26, 2021, 3:14 PM IST

नई दिल्ली :राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सीने में तकलीफ के बाद शुक्रवार सुबह नई दिल्ली के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया. 75 वर्षीय राष्ट्रपति ने सुबह सीने में दर्द की शिकायत की और इसके बाद उन्हें सैन्य अस्पताल ले जाया गया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद के पुत्र को फोन कर उनके स्वाथ्य की जानकारी ली.

अस्पताल ने कहा नियमित जांच कराने के बाद राष्ट्रपति को निगरानी में रखा गया है. अब उनकी हालत स्थिर है. अस्पताल अधिकारियों ने कहा कि डॉक्टर सभी चीजों का ध्यान रख रहे हैं.

पढ़ें-मुख्तार अंसारी को दो हफ्ते के अंदर पंजाब से यूपी शिफ्ट करो : सुप्रीम कोर्ट

अस्पताल के अधिकारियों ने एक बयान में कहा, उनकी नियमित जांच चल रही है और वो निगरानी में हैं. उनकी हालत स्थिर है.

सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रपति तब तक अस्पताल में रहेंगे, जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती.

Last Updated : Mar 26, 2021, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details