लखनऊ: यूपी विधानमंडल के विशेष सत्र को सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संबोधित किया. यहां उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा में महिला सदस्यों की 47 है, जो कि कुल सदस्यों 403 का 12% है. वहीं, विधान परिषद में कुल 100 सदस्यों में महिलाओं की संख्या सिर्फ पांच है. महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाया जाना चाहिए. यूपी की 20 करोड़ से अधिक की आबादी से एकता में अनेकता दिखती है. यूपी की हर यात्रा से मुझे जन्मस्थली से जुड़ने और मित्रों से मिलने का सौभाग्य मिलता है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे पैतृक गांव गए और मेरे गांव के लोगों से बातचीत की. कहा कि यूपी आने से प्रियजनों से मिलने का अवसर मिला. बाबा काशी विश्वनाथ के मैंने दर्शन पूजन भी किए. राष्ट्रपति ने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि लोकसभा के सर्वाधिक सदस्य उत्तर प्रदेश से ही चुने जाते रहे हैं. देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तर प्रदेश से ही चुनकर पीएम बने हैं.
उन्होंने कहा कि पहली महिला प्रधानमंत्री का श्रेय उत्तर प्रदेश को ही जाता है इंदिरा गांधी उत्तर प्रदेश से ही निर्वाचित होकर देश के प्रधानमंत्री बनी थी उत्तर प्रदेश से स्वाधीनता संग्राम का भी लंबा इतिहास है. स्वाधीनता सेनानी भी काफी हुआ करते थे. महिलाओं के वेतन के मामले में अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश में मजबूत है. खाद्यान्न उत्पादन गन्ना दुग्ध उत्पादन में भी उत्तर प्रदेश का अग्रणी स्थान है.
महामहिम ने कहा कि देश में एयर कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में भी उत्तर प्रदेश की स्थिति काफी बेहतर है. गोरखपुर प्रवास के दौरान लाइट एंड साउंड कार्यक्रम देखा जिससे मन काफी खुश है. उत्तर प्रदेश में क्रांतिवीरों की सूची इतनी लंबी है कि किसी एक संबोधन में सबको याद नहीं किया जा सकता. जनसेवा सबसे महत्वपूर्ण कार्य है. हर व्यक्ति के हित में काम करना, आपकी संवैधानिक जिम्मेदारी है.
राष्ट्रपति ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, मुलायम सिंह यादव के योगदान को भी याद करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास में उनका भी उल्लेखनीय योगदान है. राजनीतिक विचारधारा अलग अलग हो सकती है, लेकिन प्रदेश के विकास में सबका योगदान रहा है. संत कबीर नगर का प्रवास मेरे लिए एक तीर से जैसा प्रवास रहा है. मैं वाराणसी प्रवास पर गया था वहां की गलियां देखकर काफी खुशी हुई 1916 में महात्मा गांधी ने सकरी गलियों को लेकर टिप्पणी भी की थी. उसे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने ठीक करने का काम किया है.