नई दिल्ली : कुन्नूर के समीप हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की मृत्यु हो गई है. रावत के निधन पर पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक व्यक्त किया
तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की मौत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख जताया है. राष्ट्रपति कोविंद ने अपने ट्वीट में शोक प्रकट करते हुए कहा कि मैं जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका जी की असमय मौत पर स्तब्ध और क्षुब्ध हूं. देश ने अपने एक बहादुर सपूत को खो दिया. मातृभूमि के प्रति चार दशकों की नि:स्वार्थ सेवा उनके अद्वितीय शौर्य एवं बहादुरी से परिपूर्ण रही.
उन्होंने कहा कि उनके परिवार के प्रति मेरी संवदेनाएं. राष्ट्रपति ने कहा कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले अन्य लोगों की सूचना उनके लिये काफी दुखद है.
उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने में मैं नगरिकों के साथ शामिल हूं. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं .
पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत पर बुधवार को शोक प्रकट किया और उन्हें उत्कृष्ट सैनिक और सच्चा देशभक्त करार दिया. प्रधानमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि पहले रक्षा अध्यक्ष के रूप में उन्होंने रक्षा सुधारों सहित सशस्त्र बलों से संबंधित विभिन्न आयामों पर काम किया और उनके आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया.
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना से मैं बहुत दुखी हूं, जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया. उन्होंने अत्यंत कर्मठता से भारत की सेवा की. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.
उन्होंने कहा कि जनरल रावत एक उत्कृष्ट सेनिक थे. एक सच्चे देशभक्त के रूप में उन्होंने सुरक्षा तंत्र और हमारे सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण में बहुत बड़ा योगदान दिया. रणनीतिक मामलों में उनकी दूरदृष्टि असाधारण थी उनके निधन ने मुझे गहरा सदमा पहुंचाया है.
रक्षा मंत्री ने दुख व्यक्त किया
रावत के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि वायुसेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बल के 11 अन्य कर्मियों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो जाने से बहुत दुखी हूं.
रक्षा मंत्री ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत की असमय मृत्यु हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है. जनरल बिपिन रावत ने असाधारण साहस के साथ देश की सेवा की , प्रथम सीडीएस के तौर पर उन्होंने सशस्त्र बलों के एकीकरण के लिए योजनाएं तैयार की.
शाह ने दुख जताया
तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में CDS बिपिन रावत और 12 अन्य लोगों की मृत्यु पर गृह मंत्री अमित शाह ने शोक संवेदना व्यक्त की. शाह ने एक ट्वीट में कहा कि देश के लिए आज का दिन बहुत दुखद है क्योंकि हमने अपने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को एक दुखद हादसे में खो दिया. वह बहादुर सैनिकों में एक थे, जिन्होंने अत्यंत लगन से मातृभूमि की सेवा की. उनके उत्कृष्ट योगदानों और प्रतिबद्धता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. मुझे गहरा आघात पहुंचा है.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दुख जताया
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नेहेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के निधन पर दुख जताया. बिरला ने ट्वीट में लिखा कि देश ने कुशल योद्धा, अद्भुत रणनीतिकार और अनुभवी नेतृत्वकर्ता को खो दिया. वह ऊंचे क्षेत्र में युद्ध और उग्रवाद निरोधक अभियानों के महारथी थे.
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि कठिन चुनौतियों में उनके उत्कृष्ट नेतृत्व ने देश को गौरवान्वित किया. सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान उनका मार्गदर्शन सैनिकों के काम आया. उन्होंने कहा कि देश में जनरल रावत की सेवाओं को सदैव याद रखा जाएगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. दुख की घड़ी में परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं.