दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CDS रावत के निधन पर राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री समेत कई हस्तियों ने जताया दुख - रावत के निधन पर मोदी

कन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में (Helicopter Crash) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का निधन ( cds general bipin rawat death) हो गया है. इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है. जनरल रावत के निधन पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने शोक जताया है.

CDS रावत और पीएम मोदी
CDS रावत और पीएम मोदी

By

Published : Dec 8, 2021, 6:44 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 7:39 PM IST

नई दिल्ली : कुन्नूर के समीप हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की मृत्यु हो गई है. रावत के निधन पर पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक व्यक्त किया
तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की मौत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख जताया है. राष्ट्रपति कोविंद ने अपने ट्वीट में शोक प्रकट करते हुए कहा कि मैं जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका जी की असमय मौत पर स्तब्ध और क्षुब्ध हूं. देश ने अपने एक बहादुर सपूत को खो दिया. मातृभूमि के प्रति चार दशकों की नि:स्वार्थ सेवा उनके अद्वितीय शौर्य एवं बहादुरी से परिपूर्ण रही.

उन्होंने कहा कि उनके परिवार के प्रति मेरी संवदेनाएं. राष्ट्रपति ने कहा कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले अन्य लोगों की सूचना उनके लिये काफी दुखद है.

उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने में मैं नगरिकों के साथ शामिल हूं. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं .

पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत पर बुधवार को शोक प्रकट किया और उन्हें उत्कृष्ट सैनिक और सच्चा देशभक्त करार दिया. प्रधानमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि पहले रक्षा अध्यक्ष के रूप में उन्होंने रक्षा सुधारों सहित सशस्त्र बलों से संबंधित विभिन्न आयामों पर काम किया और उनके आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया.

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना से मैं बहुत दुखी हूं, जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया. उन्होंने अत्यंत कर्मठता से भारत की सेवा की. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.

उन्होंने कहा कि जनरल रावत एक उत्कृष्ट सेनिक थे. एक सच्चे देशभक्त के रूप में उन्होंने सुरक्षा तंत्र और हमारे सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण में बहुत बड़ा योगदान दिया. रणनीतिक मामलों में उनकी दूरदृष्टि असाधारण थी उनके निधन ने मुझे गहरा सदमा पहुंचाया है.

रक्षा मंत्री ने दुख व्यक्त किया
रावत के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि वायुसेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बल के 11 अन्य कर्मियों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो जाने से बहुत दुखी हूं.

रक्षा मंत्री ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत की असमय मृत्यु हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है. जनरल बिपिन रावत ने असाधारण साहस के साथ देश की सेवा की , प्रथम सीडीएस के तौर पर उन्होंने सशस्त्र बलों के एकीकरण के लिए योजनाएं तैयार की.

शाह ने दुख जताया
तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में CDS बिपिन रावत और 12 अन्य लोगों की मृत्यु पर गृह मंत्री अमित शाह ने शोक संवेदना व्यक्त की. शाह ने एक ट्वीट में कहा कि देश के लिए आज का दिन बहुत दुखद है क्योंकि हमने अपने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को एक दुखद हादसे में खो दिया. वह बहादुर सैनिकों में एक थे, जिन्होंने अत्यंत लगन से मातृभूमि की सेवा की. उनके उत्कृष्ट योगदानों और प्रतिबद्धता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. मुझे गहरा आघात पहुंचा है.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दुख जताया
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नेहेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के निधन पर दुख जताया. बिरला ने ट्वीट में लिखा कि देश ने कुशल योद्धा, अद्भुत रणनीतिकार और अनुभवी नेतृत्वकर्ता को खो दिया. वह ऊंचे क्षेत्र में युद्ध और उग्रवाद निरोधक अभियानों के महारथी थे.

ओम बिरला का ट्वीट.

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि कठिन चुनौतियों में उनके उत्कृष्ट नेतृत्व ने देश को गौरवान्वित किया. सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान उनका मार्गदर्शन सैनिकों के काम आया. उन्होंने कहा कि देश में जनरल रावत की सेवाओं को सदैव याद रखा जाएगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. दुख की घड़ी में परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं.

राहुल गांधी ने जनरल रावत की मृत्यु पर दुख जताया
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल (सीडीएस) बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की मृत्यु होने पर दुख जताते हुए कहा कि यह अप्रत्याशित त्रासदी है और दुख की इस घड़ी में भारत एकजुट होकर खड़ा है.

उन्होंने ट्वीट किया कि मैं जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. यह एक अप्रत्याशित त्रासदी है और इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस दुर्घटना में अन्य लोगों की मृत्य पर भी गहरा दुख है. भारत दुख की इस घड़ी में एकजुट होकर खड़ा है.

नड्डा ने जनरल रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत को बताया, देश के लिए बड़ा नुकसान
भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत पर बुधवार को शोक प्रकट किया और इसे देश के लिए बहुत बड़ा नुकसान करार दिया.

उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि सीडीएस जनरल रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के 11 अन्य कर्मियों की तमिलनाडु में एक दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई मौत से गहरा दुख पहुंचा है. यह देश के लिए बहुत बड़ा नुकसान है.

शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए नड्डा ने कहा कि उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मैं जनरल रावत को नमन करता हूं.

योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु पर शोक जताया है . मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, 'तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में सीडीएस (प्रमुख रक्षा अध्यक्ष) जनरल बिपिन रावत जी व उनकी धर्मपत्नी का निधन अत्यंत दुःखद है. एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के रूप में रावत जी सदैव याद किए जाएंगे.' उनका असामयिक निधन राष्ट्र के लिये अपूरणीय क्षति है.'

योगी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'सैन्य अधिकारियों एवं कर्मियों का आज हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन अत्यंत दुःखद है. असमय दिवंगत हुए मां भारती के कर्मनिष्ठ सपूत राष्ट्र की स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगे/ मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को परमधाम में स्थान दें. ॐ शांति!'

रावत का आकस्मिक निधन देश के लिये अपूरणीय क्षति : गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनका आकस्मिक निधन देश के लिये अपूरणीय क्षति है.

गहलोत ने ट्वीट में कहा कि भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत के निधन का समाचार दुखद है. जनरल रावत ने एक सैन्य अधिकारी के रूप में बेहतरीन कार्य किया. उनका आकस्मिक निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं उनकी आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करता हूं.

उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले अन्य सभी सैन्यकर्मियों को भी मैं अपनी श्रद्धांजली अर्पित करता हूं. ईश्वर इन सभी के परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल दें.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दुख व्यक्त किया
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी रावत के निधान पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जनरल रावत का आकस्मिक निधन देश के लिये एक बड़ी क्षति है.

यह भी पढ़ेें-

Last Updated : Dec 8, 2021, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details