दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

President In Patna: पटना में प्रोटोकाल तोड़कर राष्ट्रपति ने सड़क किनारे खड़े लोगों से की मुलाकात - President met people after getting down from car

बिहार में कृषि रोड मैप की शुरुआत करने के लिए पटना पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu In Patna) पटना साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेकने पहुंची. इस दौरान राष्ट्रपति ने प्रोटोकाल को तोड़ते हुए लोगों के साथ हाथ मिलाया. पढ़ें पूरी खबर...

president
president

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2023, 9:24 PM IST

लोगों से मिलती राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

पटनाः बिहार में कृषि रोड मैप की शुरुआत करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार 18 अक्टूबर को (President Draupadi Murmu In Patna) पटना पहुंचीं थी. कृषि रोड मैप के उद्घाटन के बाद राष्ट्रपति पटना साहिब स्थित गुरुद्वारा में मत्था टेकने पहुंची. पटना साहिब गुरुद्वारा से वापस जाने के दौरान रास्ते में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए सड़क के किनारे खड़े लोगों से हाथ मिलाया.

यह भी पढ़ेंःPresident Bihar Visit: 'मैं भी बिहारी हूं...' बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू- मेरे पूर्वज भी बिहार से ही थे..

अचानक ब्रेक लगने से मची अफरा-तफरीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बापू सभागार में चौथे कृषि रोड मैप की शुरुआत करने के बाद पटना साहिब की ओर रवाना हुई. इस दौरान गुरुद्वारा के पास सड़क के दोनों तरफ लोग राष्ट्रपति की एक झलक पाने के लिए खड़े थे. वे हाथ हिलाकर राष्ट्रपति का स्वागत कर रहे थे कि अचानक राष्ट्रपति की गाड़ी रुक गयी. ब्रेक लगते ही सुरक्षाकर्मियों में अफरा-तफरी मच गयी.

लोगों का अभिवादन स्वीकार करतीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति गाड़ी से उतरकर पहुंची लोगों के पासः कुछ देर तक सुरक्षाकर्मियों को भी कुछ समझ नहीं आया कि गाड़ी क्यों रूकी. वहीं पास खड़े लोगों को भी समझ में नहीं आ रहा था कि जब रास्ता क्लीयर है तो राष्ट्रपति का काफिला क्यों रूका. तभी लोगों ने देखा कि राष्ट्रपति गाड़ी से उतरकर उनकी तरफ ही आ रहे हैं. लोगों का उत्साह दोगुना हो गया. राष्ट्रपति गाड़ी से उतरकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही थीं.

यादगार पल को मोबाइल में कैद कियाः राष्ट्रपति गाड़ी से उतरकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए पैदल कुछ दूर तक चली. उन्होंने पटना साहिब की जनता का सम्मान गाड़ी से उतरकर किया. देश की प्रथम नागरिक ने लोगों से हालचाल पूछा. राष्ट्रपति काे करीब से देखने के यादगार पल को लोगो ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. लोगों को इस बात की खुशी थी कि राष्ट्रपति अपना प्रोटोकॉल तोड़कर उनलोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही थी.

पटना में लोगों से बात करतीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति का प्रबंधन कमेटी ने किया स्वागत: गुरुद्वारा पहुंची राष्ट्रपति का प्रबंधन कमेटी की ओर से स्वागत किया गया. इस दौरान उन्हें सिरोपा भेंट की गई. गुरुद्वारा पहुंची राष्ट्रपति ने कहा कि 'यहां पहुंचकर मेरा जीवन धन्य हो गया. मुझे हार्दिक इच्छा थी कि गुरु महाराज के जन्मस्थली पटना साहिब जाऊ, गुरु महाराज ने यह इच्छा भी पूरी की. वास्तविक में गुरु महाराज के द्वारा दी कल्याणकारी संदेश देश तथा समाज को जोड़ने तथा कुछ करने का संदेश है.'

इसे भी पढ़ेंः President Droupadi Murmu के कार्यक्रम में विजय सिन्हा को नहीं मिला निमंत्रण, BJP ने जताई नाराजगी

इसे भी पढ़ेंः Bihar Agricultural Road Map: 'जब किसान आत्मनिर्भर हो जाएंगे तो कृषि रोड मैप की जरूरत नहीं होगी', मंत्री श्रवण कुमार

इसे भी पढ़ेंः President Retirement Plan: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का रिटायरमेंट प्लान, बोलीं- 'पद छोड़ने के बाद अपने गांव जाकर खेती करूंगी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details