दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

President Of India: द्रौपदी मुर्मू के आमंत्रण पर राष्ट्रपति भवन पहुंचे मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ - सुप्रीम कोर्ट

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के विशेष आमंत्रण पर भारत के मुख्य न्यायाधीश डॉ. जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ और सुप्रीम कोर्ट के जजों ने राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान का दौरा किया.

Chief Justice reached Rashtrapati Bhavan
राष्ट्रपति भवन पहुंचे मुख्य न्यायाधीश

By

Published : Feb 5, 2023, 3:34 PM IST

Updated : Feb 5, 2023, 10:57 PM IST

नई दिल्ली: भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और सुप्रीम कोर्ट के दूसरे न्यायाधीशों ने रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के विशेष निमंत्रण पर राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान का दौरा किया. इसे पहले मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था. राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू के साथ न्यायाधीशों की तस्वीरें साझा कीं.

ट्वीट में कहा गया, 'राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के विशेष निमंत्रण पर, भारत के मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों ने राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान का दौरा किया. राष्ट्रपति भवन की तरफ से एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के जज अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं.

पढ़ें:Pervez Musharraf : जब भारत ने मुशर्रफ के कुटिल इरादों पर लगाई थी लगाम

पिछले राष्ट्रपतियों के कार्यकाल में यहां हर्बल-1, हर्बल-2, टैक्टाइल गार्डन, बोन्साई गार्डन और आरोग्य वनम जैसे उद्यान विकसित किए गए. अमृत उद्यान को 31 जनवरी को जनता के लिए खोल दिया गया.

(आईएएनएस)

Last Updated : Feb 5, 2023, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details