नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आज से पांच दिवसीय तेलंगाना दौरा शुरू हो रहा है. जानकारी के मुताबिक 26 से 30 दिसंबर तक राष्ट्रपति निलयम में शीतकालीन प्रवास के लिए तेलंगाना के सिकंदराबाद का दौरा करेंगी (President Murmu Telangana Visit). एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति आंध्र प्रदेश में श्रीशैलम मंदिर भी जाएंगी और सोमवार को केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्धन अभियान (प्रसाद) के तहत मंदिर के विकास से संबंधित परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी.
इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति निलयम पहुंचने से पहले श्रीशैलम में श्री शिवाजी स्पूर्थी केंद्र भी जाएंगी. राष्ट्रपति 27 दिसंबर को हैदराबाद में 'केशव मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी' के छात्रों और संकाय सदस्यों को संबोधित करेंगी.
बयान में कहा गया है कि उसी दिन वह सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी का दौरा करेंगी और वहां भारतीय पुलिस सेवा (74वें आरआर बैच) के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करेंगी. इसके अनुसार राष्ट्रपति 28 दिसंबर को श्री सीताराम चंद्र स्वामीवरी देवस्थानम, भद्राचलम का दौरा करेंगी और 'प्रसाद' योजना के तहत भद्राचलम मंदिर में पर्यटन बुनियादी ढांचे के विकास की आधारशिला रखेंगी.