दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

INS Vindhyagiri Commissioned : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने युद्धपोत विंध्यगिरि का जलावतरण किया - कोलकाता में नशामुक्ति अभियान की शुरुआत

President Droupadi Murmu in Kolkata - राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय नौसेना के अत्याधुनिक युद्धपोत विंध्यगिरि का कोलकाता में जलावतरण किया. इस मौके पर प.बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस भी मौजूद थे.

Prez Murmu to launch state of the art warship
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बृहस्पतिवार को कोलकाता का दौरा करेंगी

By

Published : Aug 17, 2023, 10:40 AM IST

Updated : Aug 17, 2023, 7:15 PM IST

कोलकाता :राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को भारतीय नौसेना के अत्याधुनिक युद्धपोत विंध्यगिरि का जलावतरण किया. राष्ट्रपति आज सुबह कोलकाता पहुंची थीं. प.बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति का स्वागत किया. एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि मुर्मू हुगली नदी के तट पर 'गार्डन रीच शिपबिल्डर्स इंजीनियर्स लिमिटेड' (जीआरएसई) केंद्र में भारतीय नौसेना के 'प्रोजेक्ट 17 अल्फा' के तहत निर्मित छठे नौसैन्य युद्धपोत 'विंध्यगिरि' का जलावतरण किया, जिससे भारत की समुद्री ताकत में और इजाफा होगा.

परियोजना के तहत कुल सात युद्धपोत का निर्माण होना था, जिसमें 'विंध्यगिरि' छठा युद्धपोत है. पहले पांच युद्धपोत का जलावतरण 2019 और 2022 के बीच हुआ था. यह तीसरा और आखिरी युद्धपोत है जिसका कोलकाता स्थित युद्धपोत निर्माता ने परियोजना के तहत नौसेना के लिए निर्माण किया है. अधिकारी ने कहा कि उपकरण और पी17ए जहाजों की प्रणालियों के लिए 75 प्रतिशत ऑर्डर स्वदेशी कंपनियों से है जिसमें सूक्ष्म, लघु एवं मझौले उद्यम (एमएसएमई) भी शामिल हैं.

यह अत्याधुनिक युद्धपोत आधुनिक उपकरणों से लैस होगा और सेवा के लिए भारतीय नौसेना को सौंपे जाने से पहले इसका व्यापक परीक्षण किया जाएगा. जीआरएसई के एक अधिकारी ने कहा कि पी17ए निर्देशित मिसाइल युद्धपोत हैं. प्रत्येक युद्धपोत की लंबाई 149 मीटर है. इसका वजन लगभग 6,670 टन और गति 28 समुद्री मील है. ये वायु, सतह और सतह से नीचे तीनों आयामों में खतरों को बेअसर करने में सक्षम है.

राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू यहां राजभवन में ब्रह्म कुमारी द्वारा आयोजित 'नशा मुक्त भारत अभियान' के तहत 'मेरा बंगाल, व्यसन मुक्त बंगाल' अभियान शुरू करेंगी. पिछले साल राष्ट्रपति चुने जाने के बाद मुर्मू का पश्चिम बंगाल का यह दूसरा दौरा है. इससे पहले उन्होंने मार्च में राज्य का दौरा किया था. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर कोलकाता में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और कई सड़कों पर यातायात को नियंत्रित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :INS VIKRANT LOGO सीहोर के युवक ने डिजाइन किया है IANS विक्रांत का लोगो, नौसेना ने भेजा स्वीकृति पत्र और कैप

(अतिरिक्त इनपुट- पीटीआई)

Last Updated : Aug 17, 2023, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details