अमरावती : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने देश के विकास में आंध्र प्रदेश के लोगों के योगदान की रविवार को सराहना की और छात्रों को परंपराओं का पालन करने तथा आधुनिकता को अपनाने के बीच संतुलन रखने की सलाह दी.
मुर्मू ने राष्ट्रपति बनने के बाद राज्य की अपनी पहली यात्रा पर यहां आयोजित अभिनंदन समारोह में स्वागत के बाद एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'हमारे छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप, हमारी परंपराओं को जारी रखते हुए आधुनिक विश्व में एक ऊंचा स्थान हासिल करना चाहिए. प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. यल्लाप्रगदा सुब्बा राव ने एक सदी पहले यह किया था.'
राष्ट्रपति ने डॉ. सुब्बा राव के जीवन को याद किया, जो 1922 में फार्मेसी और बायोकेमिस्ट्री की पढ़ाई के लिए हार्वर्ड मेडिकल स्कूल गए थे. राष्ट्रपति ने कहा, 'उन्होंने इस क्षेत्र में बड़ा योगदान दिया. उनके अनुसंधान से कई जीवन रक्षक दवाओं की खोज हुई. आयुर्वेद में भी उनकी रुचि थी.' उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत में आधुनिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विकास में आंध्र प्रदेश की अग्रणी भूमिका रही है.