नई दिल्ली :देश में आज डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की याद में महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ने संसद परिसर में डॉ. बीआर अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबासाहेब को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'एक्स' पीएम ने लिखा, 'पूज्य बाबा साहेब भारतीय संविधान के निर्माता होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अमर समर्थक थे.
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, 'डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के जीवन के सिद्धांतों का युवाओं सहित सभी को पालन करना चाहिए. हम इन सिद्धांतों का कई तरीकों से पालन और कार्यान्वयन कर सकते हैं. इस साल हमें एक मौका मिला है. सुप्रीम कोर्ट परिसर में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा देखकर ऐसा लगता है कि वह हमारे बीच हैं.'
उन्होंने अपना जीवन शोषितों और वंचितों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया. आज उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें मेरा सादर नमन. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. बाबा साहेब डॉ. बीआर अमदेबकर ने अपना पूरा जीवन एक समान और न्यायपूर्ण समाज की स्थापना, राष्ट्र की प्रगति, सभी के लिए मानवाधिकार और सामाजिक न्याय के लिए समर्पित कर दिया था. उनकी पुण्य तिथि पर मैं उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संदेश में कहा, 'महापरिनिर्वाण दिवस' पर मैं बाबासाहेब अंबेडकर और हमारे राष्ट्र के लिए उनके उल्लेखनीय योगदान को नमन करता हूं. उनके विचारों ने लाखों लोगों को प्रेरित किया और हमारी आने वाली पीढ़ियाँ भारत के संविधान के निर्माण में उनकी भूमिका को कभी नहीं भूलेंगी.