दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

New Parliament Building: राष्ट्रपति मुर्मू-उपराष्ट्रपति धनखड़ ने नए संसद भवन का उद्घाटन किए जाने का किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के नए भवन का उद्घाटन किया (New Parliament Building). राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इसका स्वागत किया है. राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि ये पूरे देश के लिए हर्ष की बात है. वहीं, धनखड़ ने कहा कि नया संसद भवन भारत के विकास का गवाह बनेगा.

President Murmu Vice President Dhankhar
राष्ट्रपति मुर्मू उपराष्ट्रपति धनखड़

By

Published : May 28, 2023, 3:16 PM IST

Updated : May 28, 2023, 3:23 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन किए जाने का स्वागत किया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि यह पूरे देश के लिए गर्व तथा अपार हर्ष की बात है. राष्ट्रपति ने उद्घाटन के अवसर पर अपने संदेश में कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन देश के इतिहास में सुनहरे शब्दों में लिखा जाएगा.

उन्होंने अपने संदेश में कहा, 'नए संसद भवन का उद्घाटन भारत के सभी लोगों के लिए गर्व और खुशी की बात है. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने राष्ट्रपति का संदेश पढ़कर सुनाया. राष्ट्रपति मुर्मू ने संसद को देश के लिए एक मार्गदर्शक प्रकाश करार देते हुए कहा कि नया संसद भवन 'हमारी लोकतांत्रिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.'

मुर्मू ने कहा, 'नए संसद भवन के उद्घाटन का अवसर भारत के इतिहास में सुनहरे शब्दों में लिखा जाएगा.'

धनखड़ ने कहा-भारत के विकास का गवाह बनेगा नया संसद भवन :उपराष्ट्रपतिऔर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा कि नया संसद भवन राजनीतिक सहमति कायम करने में मदद करेगा और गुलामी की मानसिकता से आजादी का प्रतीक बनेगा.

नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर अपने संदेश में उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि यह भारत के लोगों की आकांक्षाओं का समाधान ढूंढ़ेगा. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में धनखड़ का संदेश पढ़कर सुनाया. धनखड़ ने कहा कि नया भवन भारत की प्रगति का गवाह बनेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह यहां नए संसद भवन का उद्घाटन किया.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 28, 2023, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details