पुणे : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को पुणे में वायु सेना अड्डे का दौरा किया, जहां उन्होंने बड़ी संख्या में लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टर वाली उड़ान प्रदर्शन का जायजा लिया. इस दौरान राष्ट्रपति ने सैनिकों से बातचीत करने के साथ ही सुखोई लड़ाकू विमान के पूर्ण मिशन 'सिम्युलेटर' का अनुभव किया. राष्ट्रपति कार्यालय ने यह जानकारी दी.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि रक्षा बलों के सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति ने एसयू-30 एमकेआई के पूर्ण मिशन 'सिम्युलेटर' में 'उड़ान' का अनुभव किया और उन्हें इस लड़ाकू विमान की विशेष क्षमताओं से अवगत कराया गया.
कोविंद सोमवार से महाराष्ट्र के चार दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने सोमवार को मुंबई के पास रोप-वे के जरिए ऐतिहासिक रायगढ़ किले की यात्रा कर अपने दौरे की शुरुआत की थी.
कोविंद के कार्यालय ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पुणे में वायु सेना अड्डे का दौरा किया. इस दौरान राष्ट्रपति ने एक शानदार उड़ान प्रदर्शन का जायजा लिया और सैनिकों से बातचीत की. राष्ट्रपति ने लड़ाकू विमान एसयू-30 एमकेआई के पूर्ण मिशन 'सिम्युलेटर' का भी अनुभव किया.