भुवनेश्वर/अमरावती:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(Ramnath kovind) आज (19 फरवरी से 22 फरवरी तक) से ओडिशा और आंध्र प्रदेश(President Kovind to visit Odisha and andhra paradesh) के दौरे पर रहेंगे. शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन द्वारा यह जानकारी दी गई. इस दौरान 20 फरवरी को राष्ट्रपति, पुरी में गौड़ीय मठ और मिशन के संस्थापक श्रीमद भक्ति सिद्धांत सरस्वती गोस्वामी प्रभुपाद की 150वीं जयंती के तीन साल लंबे समारोह का उद्घाटन करेंगे.
राष्ट्रपति कोविंद करेंगे ओडिशा और आंध्र प्रदेश का दौरा - President Kovind to visit Odisha
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से यानी की 19 फरवरी से 22 फरवरी तक ओडिशा और आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. राष्ट्रपति भवन ने यह जानकारी दी
राष्ट्रपति कोविंद करेंगे ओडिशा का दौरा
यह भी देखें-लोकतंत्र में सुशासन का सबसे महत्वपूर्ण पहलू पारदर्शिता : राष्ट्रपति
वहीं 21 फरवरी को राष्ट्रपति विशाखापट्टनम में फ्लीट रिव्यू और फ्लाईपास्ट देखेंगे. गौरतलब है की राष्ट्रपति, सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर के रूप में राष्ट्रपति अपने कार्यकाल में एक बार भारतीय नौसेना बेड़े की समीक्षा करते हैं जिसे फ्लीट रिव्यू भी कहा जाता है.