नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ तीन दिवसीय दौरे पर कर्नाटक पहुंचे हैं. इससे पहले राष्ट्रपति भवन ने मंगलवार को जानकारी दी थी कि राष्ट्रपति कोविंद छह अक्टूबर से आठ अक्तूबर तक कर्नाटक में रहेंगे.
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद एक विशेष उड़ान से एचएएल हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने उनका स्वागत किया. वह आज राजभवन में रहकर कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों से मुलाकात करेंगे. कल 7 अक्टूबर को वे चामराजनगर के बिलिगिरी रंगनाथस्वामी मंदिर जाएंगे और बाद में वे चामराजनगर में 450 बिस्तरों वाले सरकारी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.