नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), नागपुर के स्थायी परिसर का उद्घाटन करने के लिए रविवार को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे. यह संस्थान 2015 में स्थापित किया गया था.
राष्ट्रपति कोविंद रविवार को आईआईएम नागपुर के स्थायी परिसर का उद्घाटन करेंगे - राष्ट्रपति कोविंद का नागपुर दौरा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), नागपुर के स्थायी परिसर का रविवार को उद्घाटन करेंगे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति भवन ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा है कि कोविंद रविवार को दाहेगांव में आईआईएम नागपुर के स्थायी परिसर का उद्घाटन करेंगे. 600 छात्रों की क्षमता के साथ बनाया गया नया 132-एकड़ का परिसर कक्षा के अंदर और बाहर दोनों जगह सीखने की सुविधा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है.
(पीटीआई-भाषा)
Last Updated : May 7, 2022, 11:00 PM IST