श्रीनगर :राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज (मंगलवार) सेना की 15वीं कोर के मुख्यालय में सैनिकों के साथ बातचीत की और आतंकवाद से लड़ने तथा जम्मू कश्मीर में शांति कायम रखने के लिये उनकी सराहना की.
उन्होंने जवानों के उच्च मनोबल व उनके असाधारण साहस व पेशेवर अंदाज की भी प्रशंसा की. राष्ट्रपति कार्यालय ने ट्वीट किया, राष्ट्रपति कोविंद ने श्रीनगर में 15वीं कोर के मुख्यालय का दौरा किया. राष्ट्रपति ने जवानों से बातचीत की और शांति कायम रखने, आतंकवाद से लड़ने तथा सीमाओं की सुरक्षा के लिये उनकी तारीफ की.
इसमें कहा गया कि उन्होंने सशस्त्र बलों में विभिन्न क्षमताओं में राष्ट्र की सेवा के लिये महिला अधिकारियों की भी सराहना की.
पढ़ें- Dholavira UNESCO की वैश्विक विरासत सूची में शामिल, पीएम मोदी ने जताई खुशी