नई दिल्ली : कोरोना महामारी के इस दौर में पाबंदियों के बीच आज दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य नेताओं ने देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी है.
राष्ट्रपति ने ट्वीट कर अपने संदेश में कहा, 'भारत और विदेशों में, देशवासियों को, विशेष रूप से हमारे ईसाई भाइयों और बहनों को, मेरी क्रिसमस! इस खुशी के अवसर पर, आइए हम एक ऐसे समाज के निर्माण का संकल्प लें जो न्याय और स्वतंत्रता के मूल्यों पर आधारित हो और यीशु मसीह की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाए.'