दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति कोविंद ने सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडाइंस के शीर्ष नेतृत्व से की मुलाकात - भारतीय राष्ट्रपति सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडाइंस यात्रा

राष्ट्रपति कोविंद कैरिबियाई देश सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडाइंस पहुंचे. किसी भी भारतीय राष्ट्रपति की यह सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडाइंस की पहली यात्रा है.

president kovind
राष्ट्रपति कोविंद

By

Published : May 20, 2022, 7:57 AM IST

किंग्सटाउन : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने गुरुवार को सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडाइंस (Saint Vincent and the Grenadines ) के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की तथा सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन एवं संस्कृति के क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने पर चर्चा की.अपनी दो कैरिबियाई देशों की यात्रा के दूसरे चरण में यहां पहुंचे कोविंद ने सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडाइंस के गवर्नर जनरल डेम सुसान डोगन और प्रधानमंत्री राल्फ गोंजाल्वस से मुलाकात की.

राष्ट्रपति कार्यालय ने ट्वीट किया, 'उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्रों में तथा बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग मजबूत करने के बारे में चर्चा की.' दोनों पक्षों ने सूचनाओं के आदान-प्रदान और कर संग्रह में सहायता समेत दो सहमति-पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. राष्ट्रपति कोविंद अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ यहां पहुंचे हैं. किसी भी भारतीय राष्ट्रपति की यह सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडाइंस की पहली यात्रा है. राष्ट्रपति कोविंद देश की संसद को भी संबोधित करेंगे. आधिकारिक बयान के अनुसार, सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडाइंस, भारत का एक महत्वपूर्ण साझेदार है और दोनों देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य हैं. राष्ट्रपति कोविंद जमैका की यात्रा करके यहां पहुंचे हैं. उन्होंने जमैका की संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को भी संबोधित किया था.

पढ़ें- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जमैका की संयुक्त सदन को किया संबोधित

उन्होंने कहा था कि जमैका ने भारतीयों का पूरे दिल से स्वागत किया है और उन्हें काफी सम्मान भी दिया है और इसी का परिणाम है कि केवल राजनीति में ही नहीं, बल्कि व्यापार, संगीत, खेल, परिधान और खानपान में भी यहां भारत की समृद्ध उपस्थिति नजर आती है. राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जमैका के अपने समकक्ष गवर्नर-जनरल पैट्रिक एलन द्वारा आयोजित भोज में भी राष्ट्रपति कोविंद ने शिरकत की थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details