नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से 11 जून तक जम्मू और हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. राष्ट्रपति भवन द्वारा बुधवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई. बयान के अनुसार, राष्ट्रपति भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम), जम्मू के पांचवें दीक्षांत समारोह को गुरुवार को संबोधित करेंगे. 10 जून को धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे.
जम्मू में आईआईएम के दीक्षांत समारोह में शरीक होंगे :राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जम्मू में गुरुवार को भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) के पांचवें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे और संस्थान के एक विविधता प्रकोष्ठ का उद्घाटन भी करेंगे. इस साल के दीक्षांत समारोह में 77 छात्राओं सहित कुल 214 विद्यार्थियों को 'मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन' (एमबीए) की उपाधि दी जाएगी. आईआईएम जम्मू के निदेशक बी एस सहाय ने कहा, 'हम खुश हैं कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस अवसर पर आने और छात्रों को संबोधित करने के लिए अपनी सहमति दी है.' राष्ट्रपति संस्थान में एक विविधता प्रकोष्ठ का भी उद्घाटन करेंगे.