दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोवा पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद, कल नौसेना के कार्यक्रम में भाग लेंगे - गोवा में कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर गोवा पहुंचे. इस दौरान वह नौसेना के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. दोपहर में राष्ट्रपति का विमान डाबोलिम हवाई अड्डे पर पहुंचा जहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से बम्बोलिम हेलिपैड ले जाया गया.

-Goa visit of president kovind
-Goa visit of president kovind

By

Published : Sep 5, 2021, 5:37 PM IST

Updated : Sep 5, 2021, 9:31 PM IST

पणजी : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर गोवा पहुंचे. इस दौरान वह नौसेना के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. दोपहर में राष्ट्रपति का विमान डाबोलिम हवाई अड्डे पर पहुंचा जहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से बम्बोलिम हेलिपैड ले जाया गया.

उप मुख्यमंत्री चंद्रकांत कवलेकर और प्रोटोकॉल मंत्री मॉविन गोडिन्हो ने कोविंद का स्वागत किया. डाबोलिम के निकट स्थित नौसैनिक वायु स्टेशन आईएनएस हंसा द्वारा सोमवार को आयोजित एक समारोह में कोविंद, नौसेना की एविएशन इकाई को राष्ट्रपति ध्वज प्रदान करेंगे.

गोवा पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद

यह भी पढ़ें-रविवार से गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति कोविंद

यहां जारी एक मीडिया विज्ञप्ति में नौसेना के प्रवक्ता ने कहा, 'यह कार्यक्रम आईएनएस हंसा की हीरक जयंती और गोवा के मुक्ति के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है.'

(एजेंसी)

Last Updated : Sep 5, 2021, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details