दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति कोविंद की हालत स्थिर, डॉक्टरों ने दी बाईपास सर्जरी की सलाह

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को आज दोपहर दिल्ली के एम्स में स्थानांतरित कर दिया गया है. जांच के बाद, डॉक्टरों ने उन्हें एक नियोजित बाईपास प्रक्रिया से गुजरने की सलाह दी है, जो 30 मार्च की सुबह होने की उम्मीद है.

By

Published : Mar 27, 2021, 2:13 PM IST

Updated : Mar 27, 2021, 7:22 PM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वास्थ्य स्थिर, एम्स ले जाया गया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वास्थ्य स्थिर, एम्स ले जाया गया

नई दिल्ली :राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इलाज के लिए शनिवार को दिल्ली एम्स में शिफ्ट कर दिया गया है. सीने में दर्द की शिकायत के बाद शुक्रवार को राष्ट्रपति कोविंद को आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को आज दोपहर दिल्ली के एम्स में स्थानांतरित कर दिया गया है. जांच के बाद, डॉक्टरों ने उन्हें एक नियोजित बाईपास प्रक्रिया से गुजरने की सलाह दी है, जो 30 मार्च की सुबह होने की उम्मीद है. राष्ट्रपति सचिवालय ने इसकी जानकारी दी.

चिकित्सकों की निगरानी में राष्ट्रपति कोविंद

इससे पहले आर्मी अस्पताल ने बताया था कि उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है और वह अभी चिकित्सकों की निगरानी में हैं.

अस्पताल ने एक मेडिकल बुलेटिन में कहा, 'भारत के राष्ट्रपति आज सुबह सीने में तकलीफ के बाद आर्मी अस्पताल आए. उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है और वह निगरानी में हैं.'

राष्ट्रपति कोविंद की स्वास्थ्य हालत स्थिर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को 4 बजकर 25 मिनट पर एम्स में भर्ती किया गया है, वहीं एम्स प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और अब उन्हें एम्स में भर्ती करा दिया गया है. जहां पर उनके कुछ चेकअप होंगे और उसके बाद पता चलेगा कि उनकी हालत कैसी है. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें :राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अस्पताल में भर्ती, पीएम ने फोन कर जाना हाल

Last Updated : Mar 27, 2021, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details