नई दिल्ली :राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind Kerala visit) मंगलवार से केरल के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे. यह जानकारी राष्ट्रपति भवन की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में दी गई. बयान में कहा गया कि मंगलवार को राष्ट्रपति कासरगोड में केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे.
बयान के मुताबिक, केरल दौरे के दूसरे दिन यानी 22 दिसंबर को वह कोच्चि में दक्षिणी नौसैन्य कमान द्वारा आयोजित एक अभियानगत प्रस्तुति देखेंगे. विज्ञप्ति में कहा गया कि राष्ट्रपति गुरुवार को तिरुवनंतपुरम में पीएन पणिक्कर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.