दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल और सीएम भगवंत मान के बीच फिर तनातनी, जानें क्यों

पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित और मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच एक बार फिर से तनातनी हो गई है. दरअसल शनिवार को चंडीगढ़ में हुए वायुसेना के एयर शो में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शरीक हुईं, लेकिन सीएम भगवंत मान नहीं पहुंचे.

राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित और मुख्यमंत्री भगवंत मान
राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित और मुख्यमंत्री भगवंत मान

By

Published : Oct 9, 2022, 4:23 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित और मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच नया बवाल शुरू हो गया है. दरअसल, शनिवार को वायुसेना दिवस पर चंडीगढ़ के सुखना लेक में एक एयर शो का आयोजन किया गया था, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल हुईं. लेकिन इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान नदारद थे. अब इसे लेकर राज्यपाल भड़क गए. उन्होंने सवाल उठाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस कार्यक्रम में शामिल क्यों नहीं हुए, जबकि इस आयोजन में राष्ट्रपति की मौजूदगी उनका संवैधानिक अधिकार था.

इससे पहले भी विधानसभा सत्र के मुद्दे पर मुख्यमंत्री मान और राज्यपाल आमने-सामने आ चुके हैं. सीएम भगवंत मान इस समय गुजरात में पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं. वहां जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसमें आम आदमी पार्टी भी अपनी किस्मत आजमा रही है. वायु सेना का कार्यक्रम शुरू में दिल्ली में होना था, लेकिन बाद में इसे चंडीगढ़ स्थानांतरित कर दिया गया. सभी विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति की मौजूदगी के बावजूद कार्यक्रम में नहीं पहुंचने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा है.

शिरोमणि अकाली दल, बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि सीएम मान ने प्रोटोकॉल का पालन तक नहीं किया. विपक्षी नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री की संवैधानिक लापरवाही पंजाब के लिए चिंता का विषय है. इससे पहले राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने आम आदमी पार्टी द्वारा 22 सितंबर को बुलाए गए पंजाब विधानसभा के सत्र को केवल विश्वास मत साबित करने के लिए रद्द कर दिया था. पंजाब से जुड़े मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 27 सितंबर को एक और सत्र बुलाया है.

पढ़ें:जनसंख्या में बड़ी भागीदारी के बाद भी मुसलमानों को उचित हिस्सा नहीं मिल रहा: पवार

जब सत्र शुरू हुआ, तो सदन में बिना किसी विवाद के विश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया गया. इसके बाद से ही दोनों के बीच तनाव जारी है. चंडीगढ़ एयरपोर्ट के नामकरण कार्यक्रम के दौरान सीएम मान और पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के बीच भी विवाद बढ़ गया. दोनों बेशक एक ही मंच पर बैठे थे, लेकिन उन्होंने एक-दूसरे से बात करने के लिए एक-दूसरे की तरफ देखा तक नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details