दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति ने गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं - कोविड-19 के दिशा-निर्देशों

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर मैं भारत और विदेश में रहने वाले सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.

राष्ट्रपति
राष्ट्रपति

By

Published : Sep 9, 2021, 10:23 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) की पूर्व संध्या पर गुरुवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने कोविड-19 के दिशा-निर्देशों (guidelines for covid-19) का उपयुक्त पालन करते हुए उत्साह और सद्भाव के वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की.

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर मैं भारत और विदेश में रहने वाले सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा कि ज्ञान, समृद्धि, अच्छे भविष्य के प्रतीक भगवान गणेश के जन्म के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले इस त्योहार में भरपूर उत्साह व उल्लास देखने को मिलता है.

कोविंद ने कहा कि इस वर्ष गणेश चतुर्थी के अवसर पर, हम सब मिलकर विघ्नहर्ता भगवान गणेश से प्रार्थना करें कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ किए जा रहे वे हमारे प्रयासों को सफल बनाएं और हम सभी को सुख-शांति प्रदान करें.

राष्ट्रपति ने कहा कि हम कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करते हुए उत्साह और सद्भाव के वातावरण में इस त्योहार को मनाएं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details