नई दिल्ली:राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को एक प्रबंधन टीम की घोषणा की, जिसमें कई केंद्रीय मंत्री समेत वरिष्ठ नेताओं को भी शामिल किया गया और उन्हें जिम्मेदारी दी गई है कि अलग-अलग पार्टियों के नेताओं से राष्ट्रपति उम्मीदवार पर विचार विमर्श और मंथन करें. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने रक्षा मंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियों के साथ बातचीत करने के लिए औपचारिक तौर पर अधिकृत किया था. मगर अब जो प्रबंधन समिति बनाई गई है वह ना सिर्फ विपक्षी पार्टी में मौजूद कुछ राजनीतिक दल, बल्कि संभावित उम्मीदवारों के नाम पर भी इन पार्टियों के साथ विचार विमर्श करेगी.
भाजपा की 14 सदस्यीय प्रबंधन समिति में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत को प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया था और बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े और सीटी रवि को समिति के सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है. भारी भरकम इस प्रबंधन समिति में पार्टी के कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता भी हैं, जिन्हें इस राष्ट्रपति चुनाव में कुछ ऐसी राजनीतिक पार्टियों से बातचीत करने की जिम्मेदारी दी गई है जो इस चुनाव में किंग मेकर की भूमिका निभा सकते हैं.