भोपाल। राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर दी. अंतरात्मा की आवाज पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के 19 विधायकों ने एनडीए की उम्मीदवार को वोट किया है. राष्ट्रपति पद की वोटिंग के बाद इसका खुलासा हुआ है. पता चला है कि द्रोपदी मुर्मू को मध्यप्रदेश से कुल 146 वोट मिले हैं, जबकि प्रदेश में बीजेपी के सिर्फ 127 विधायक ही हैं. विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को कांग्रेस की तरफ से सिर्फ 79 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के 96 विधायक हैं. इसके अलावा 2 निर्दलीय विधायक भी हैं और 5 वोट रिजेक्ट हो गए.
कांग्रेस को बीजेपी का बड़ा झटका
चुनाव के पहले कांग्रेस के दो विधायकों ने आरोप लगाया था कि बीजेपी की तरफ से उन्हें एनडीए के उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग करने के लिए 1 करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे. बताया गया था कि बीजेपी कांग्रेस के करीब 18 आदिवासी विधायकों से क्रॉस वोटिंग कराने की कोशिश में जुटी है. हालांकि, इसके बाद कांग्रेस नेता सक्रिय हो गए थे और कमलनाथ ने कहा था कि कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं और कोई भी बिकाऊ नहीं हैं. लेकिन, राष्ट्रपति पद के चुनाव में वोटिंग के बाद जो तस्वीर सामने आई है, उससे कांग्रेस में हड़कंप की स्थिति है.