दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

President Droupadi Murmu in Varanasi : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज काशी के दौरे पर जाएंगी - दशाश्वमेध घाट गंगा आरती

President Droupadi Murmu in Varanasi : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को वाराणसी पहुंचेंगी. इसको ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्डन किया गया है. घर से निकलने से पहले रूट डायवर्जन देख लें.

Etv Bharat
president droupadi murmu president droupadi murmu varanasi visit ganga aarti at dashashwamedh ghat ganga aarti in varanasi राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वाराणसी दौरा दशाश्वमेध घाट गंगा आरती

By

Published : Feb 13, 2023, 7:38 AM IST

Updated : Feb 13, 2023, 7:55 AM IST

वाराणसी: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार (13 फरवरी) को वाराणसी आएंगी. राष्ट्रपति विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने के साथ ही दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगी. उनके आगमन और भ्रमण को देखते हुए सोमवार को शहर से लेकर बाबतपुर हवाई अड्डे तक रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू रहेगी. ऐसे में वाराणसी कमिश्नरेट ट्रैफिक पुलिस ने शहर में रुट डायवर्जन जारी किया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज काशी यात्रा पर पहुंचेंगी. वहां उनकी अगवानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी. राष्ट्रपति दोपहर 3 बजे लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा पर पहुंचेंगी. वो पहले काल भैरव मंदिर जाएंगी. यहां पूजा करने के बाद वो श्रीकाशी विश्वनाथधाम पहुंचेंगी. बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेकने के बाद बाद वो गंगा आरती देखने जाएंगी. इसके बाद कार से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचकर शाम को 7 बजे दिल्ली चली जाएंगी. राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

राष्ट्रपति के आगमन और प्रस्थान के समय शगुनहां तिराहा से कोई भी वाहन न तो बाबतपुर एयरपोर्ट की तरफ और न ही शहर की तरफ आने दिया जाएगा.वहीं, बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहे से शहर की तरफ कोई वाहन नहीं आने दिया जाएगा. इन वाहनों को बड़ागांव थाने की तरफ डायवर्ट कर निकाला जाएगा. राष्ट्रपति के आगमन और प्रस्थान के समय हरहुआ फ्लाईओवर के उपर से कोई भी वाहन संचालित नहीं होगा. व्यास मोड़, भेलखा मोड तिराहे से कोई भी वाहन हरहुआ की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. हरहुआ पंचकोशी तिराहा से पंचकोशी चौराहा रिंग रोड की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को हरहुआ वाजिदपुर तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य को भेजा जाएगा.

पंचकोशी चौराहा रिंग रोड की तरफ से कोई भी वाहन पंचकोशी रोड हरहुआ की तरफ नहीं आने दिया जाएगा. इन वाहनों को वाजिदपुर की तरफ मोड़ते हुए गन्तव्य की तरफ भेजा जाएगा. गिलट बाजार तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को भोजूबीर तिराहा व तरना की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को सेंट्रल जेल रोड व शिवपुर बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो सेंट्रल जेल रोड व शिवपुर बाजार होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे. भोजूबीर तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को सर्किट हाउस व गिलट बाजार पुलिस चौकी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो पुलिस लाइन चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.

गोलघर कचहरी से किसी भी प्रकार के वाहन को सर्किट हाउस की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को अम्बेडकर चौराहा व अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो अम्बेडकर चौराहा व अर्दली बाजार होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे. जेपी मेहता तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को दैत्रावीर, भोजूबीर तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को सेंट्रल जेल रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो सेंट्रल जेल शिवपुर होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे. अम्बेडकर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोलघर कचहरी चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को जेपी मेहता कॉलेज तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो जेपी मेहता कॉलेज तिराहा होकर अपने गन्तव्य का जा सकेंगे.

गोलघर कचहरी से किसी भी प्रकार के वाहन को पुलिस लाइन चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को एलटी कॉलेज रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो एलटी कॉलेज रोड होकर अपने गन्तव्य का जा सकेंगे. हिमांशु मोड तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को पुलिस लाइन चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को हिमांशु मोड से दीनदयाल अस्पताल रोड पर डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो दीनदयाल अस्पताल होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे. पुलिस लाइन चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को पाण्डेयपुर चौराहा व अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो पाण्डेयपुर चौराहा व अर्दली बाजार होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.

ताडीखाना तिराहा से किसी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. वहीं, अन्ध्रापुल से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को नदेसर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो नदेसर कचहरी होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे. तेलिया बाग तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को मरीमाई अन्ध्रापुल की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो मरी माई अन्ध्रापुल होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.

पडाव चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को राजघाट पुल की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. दव वाहनों को रामनगर की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा. वहीं, पिपलानी कटरा कबीरमठ तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहनों को मैदागिन चौराहा व लहुराबीर चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को रामकटोरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो रामकटोरा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे. विशेश्वरगंज तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. मजदा से किसी भी वाहन को रामापुरा चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. मैदागिन चौराहा से किसी भी वाहन को गोदौलिया चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा.

गोदौलिया चौराहा से किसी भी वाहन को मैदागिन चौराहे और दशाश्वमेध घाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. वहीं, रामापुरा चौराहा से किसी भी वाहन को गोदौलियाचौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. रामापुरा चौराहा से किसी भी वाहन को बेनिया तिराहे की तरफ की नहीं जाने दिया जाएगा. चेतगंज चौराहे से किसी भी वाहन को लहुराबीर चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. वहीं, एडीसीपी ट्रैफिक दिनेश कुमार पुरी ने आमजन से अपील है कि रूट डायवर्जन का पालन कर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में सहयोग करें.

यह भी पढ़ें:President Draupadi Murmu ने अटल बिहारी वाजपेई की याद में कहा, '...हम लखनऊ पर फिदा'

Last Updated : Feb 13, 2023, 7:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details