दिल्ली

delhi

दिल्ली में 18 नवंबर से होगा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी उद्घाटन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2023, 3:55 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 6:58 PM IST

नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में 18 नवंबर से '2047 में एयरोस्पेस और विमानन' शीर्षक से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन-सह-प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. President Droupadi Murmu, Aerospace and Aviation in 2047,

President Droupadi Murmu
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

नई दिल्ली:एयरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (एईएसआई) की उत्कृष्टता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 18 और 19 नवंबर को नई दिल्ली में '2047 में एयरोस्पेस और विमानन' पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन-सह-प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी और नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सम्मेलन-सह-प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी. कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में भारत में एयरोस्पेस और विमानन यात्रा के 75 वर्षों पर सार-संग्रह के साथ-साथ विज़न दस्तावेज़ 2047 का विमोचन भी शामिल होगा.

यह आयोजन पिछले 75 वर्षों में इस क्षेत्र में भारत की यात्रा पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिसमें उपलब्धियों, तकनीकी प्रगति और महान दूरदर्शी लोगों की भूमिका का प्रदर्शन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों, उद्योगपतियों, शिक्षाविदों, स्टार्ट-अप और छात्रों सहित 1,500 प्रतिनिधि भाग लेंगे.

75 से अधिक स्टार्ट-अप सहित लगभग 200 उद्योग और एमएसएमई प्रदर्शनी में स्वदेशी क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ही सम्मानित अतिथियों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (MoS) और प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, नागरिक उड्डयन और सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (डॉ) वीके सिंह (सेवानिवृत्त) और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट शामिल होंगे.

सम्मेलन में भारतीय पक्ष के प्रमुख वैज्ञानिक/प्रौद्योगिकीविद्/सेवा अधिकारियों के साथ सफ्रान, रोल्स रॉयस, लॉकहीड मार्टिन, एमआईटी यूएसए, क्रेनफील्ड यूके के वक्ताओं के साथ तकनीकी सत्र शामिल होंगे. इस आयोजन में एक स्टार्ट-अप चुनौती भी शामिल होगी जो देश भर में फैली हुई है.

गौरतलब है कि एईएसआई की स्थापना 1948 में देश में एयरोस्पेस और विमानन को बढ़ावा देने के लिए की गई थी. सोसायटी का उद्देश्य उद्योग, शिक्षा और अनुसंधान प्रयोगशालाओं सहित विभिन्न धाराओं के बीच वैमानिकी विज्ञान और विमान इंजीनियरिंग के ज्ञान की उन्नति और राष्ट्रव्यापी प्रसार को बढ़ावा देना है.

ये भी पढ़ें

Jyotiraditya Scindia : 'एयरोस्पेस क्षेत्र के उत्पादों का भारत में विनिर्माण का समय आ गया'

Last Updated : Nov 17, 2023, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details