दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार में शामिल होंगी राष्ट्रपति मुर्मू - Elizabeth II State funeral

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने और भारत सरकार की ओर से संवेदना जताने के लिए 17 से 19 सितंबर तक लंदन की यात्रा करेंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 14, 2022, 4:31 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 5:06 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (president droupadi murmu) ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार (Elizabeth II State funeral) में शामिल होने और भारत सरकार की ओर से संवेदना जताने के लिए 17 से 19 सितंबर तक लंदन की यात्रा करेंगी. विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का आठ सितंबर को निधन हो गया था. राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महारानी के निधन पर शोक जताया है.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर 12 सितंबर को यहां ब्रिटिश उच्चायोग गए और भारत की ओर से संवेदना जताई. महारानी के निधन पर भारत ने रविवार को एक दिन का राष्ट्रीय शोक भी घोषित किया था. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 70 साल के शासनकाल में, भारत और ब्रिटेन के संबंध काफी विकसित और प्रगाढ़ हुए हैं. राष्ट्रमंडल के प्रमुख के रूप में उन्होंने दुनिया भर के लाखों लोगों के कल्याण के लिए अहम भूमिका निभाई.

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 वर्ष की आयु में आठ सितंबर को निधन हो गया था. उनका 19 सितंबर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Last Updated : Sep 14, 2022, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details