पुणे: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को पुणे के खड़कवासला में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 145वें पाठ्यक्रम की पासिंग आउट परेड की समीक्षा की. इस अवसर पर राष्ट्रपति मुर्मू के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और दक्षिणी कमान के जीओसी इन सी लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह भी मौजूद थे.
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 145वें कैडेट कोर्स की पासिंग आउट परेड एक ऐतिहासिक दिन रहा. आज के पासिंग आउट परेड में महिला कैडेटों के पहले बैच ने पुरुष कैडेटों के साथ मार्च किया. ये महिला कैडेट खड़कवासला पुणे में एनडीए में तीन साल के प्रशिक्षण के अपने दूसरे वर्ष में हैं. आज अकादमी की पासिंग आउट परेड में करीब पंद्रह महिलाएं शामिल थीं.
राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने भाषण में मार्चिंग दल का हिस्सा बनने के लिए महिला कैडेटों की सराहना की. उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया कि 2022 से लड़कियों के कैडेटों के लिए प्रशिक्षण शुरू हो गया है. आज कुछ महिला कैडेट मार्चिंग दल का हिस्सा थीं. सभा को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने कहा कि मैं उन्हें बधाई देती हूं. मुझे यकीन है कि वे देश और एनडीए का नाम नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी.