पटना:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज तीन दिनों के बिहार दौरे पर पटना आ रही हैं. राष्ट्रपति बनने के बादद्रौपदी मुर्मू का यह पहला बिहार दौरा है. पटना एयरपोर्ट पर 11 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर उनका स्वागत करेंगे. बिहार सरकार के कई मंत्री भी पटना एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे. पटना एयरपोर्ट से सीधे राष्ट्रपति बापू सभागार पहुंचेंगी, जहां चौथे कृषि रोड मैप पर आयोजित समारोह में वो शिरकत करेंगी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बिहार दौरा: राष्ट्रपति चौथे कृषि रोड मैप 2023 -28 को लॉन्च करेंगी. कृषि रोड मैप 2028 तक के लिए यह कृषि रोड मैप होगा और इस पर बिहार सरकार 162000 करोड़ की राशि खर्च करेगी. कृषि रोड मैप के लॉन्च के बाद राष्ट्रपति श्री हरि मंदिर साहिब में पूजा अर्चना करेंगी. बिहार यात्रा के दौरान राष्ट्रपति दो केंद्रीय विश्वविद्यालय और पटना एम्स समेत कुल तीन दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी द्रौपदी मुर्मू 18 अक्टूबर को पटना पहुंच रही हैं और कृषि कैबिनेट कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद 19 अक्टूबर को राष्ट्रपति पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी.
दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल:यात्रा के अंतिम चरण में राष्ट्रपति 20 अक्टूबर को दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय गया के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 09:45 बजे राष्ट्रपति भवन से प्रस्थान करेंगी और सुबह 10:00 बजे पालम एयरपोर्ट पहुंचेंगी. राष्ट्रपति 10.10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होगी. एक घंटा 15 मिनट के हवाई यात्रा के बाद राष्ट्रपति 11:25 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगी.
राष्ट्रपति चौथे कृषि कैबिनेट का उद्घाटन करेंगी:पटना एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. 11:40 पर राष्ट्रपति पटना एयरपोर्ट से ज्ञान भवन के लिए रवाना होंगी. 11:50 पर राष्ट्रपति का काफिला ज्ञान भवन पहुंचेगा. 12:00 बजे से 1:00 तक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी ज्ञान भवन में होगी. राष्ट्रपति चौथे कृषि रोड मैप का उद्घाटन करेंगी.
तख्त श्री हरमंदिर भी जाएंगी द्रौपदी मुर्मू: 01:10 बजे राष्ट्रपति राजभवन पहुंचेंगी और राजभवन में भोजन करने के बाद 4:00 बजे राष्ट्रपति राजभवन से तख्त श्री हरमंदिर के लिए रवाना होंगी. 04:20 बजे राष्ट्रपति जी का काफिला पटना सिटी पहुंचेगा. आधे घंटे तक तख्त श्री मंदिर में रहने के बाद राष्ट्रपति 5:00 बजे राजभवन के लिए रवाना हो जाएंगी और 5:20 पर उनका काफिला राजभवन पहुंचेगा.