नई दिल्ली : नीदरलैंड की महारानी मैक्सिमा (Netherlands Queen Maxima) ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट (Queen maxima meets Draupadi Murmu) की. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के बारे में दोनों ने चर्चा की. राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने सार्वभौम वित्तीय समावेशिता के अनेक आयामों के बारे में विस्तार से चर्चा की जो भारत सरकार का एक प्रमुख एजेंडा रहा है.
राष्ट्रपति मुर्मू और नीदरलैंड की महारानी ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सोमवार को नीदरलैंड की महारानी मैक्सिमा ने राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की. दोनों नेताओं ने सार्वभौम वित्तीय समावेशिता के अनेक आयामों के बारे में विस्तार से चर्चा की जो भारत सरकार का एक प्रमुख एजेंडा रहा है.
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि सरकार विभिन्न माध्यमों से प्रत्येक भारतीय को औपचारिक बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ने तथा सरकार द्वारा प्रदान किये जा रहे फायदों को अंतिम छोर तक पहुंचाने को प्रतिबद्ध है. बयान के अनुसार, महारानी मैक्सिमा ने पिछले कुछ वर्षो में इस दिशा में भारत में हुई प्रगति की सराहना की. इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति ने नीदरलैंड की महारानी का राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया और दोनों नेताओं ने भारत एवं नीदरलैंड के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के बारे में चर्चा की.