दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

G20 Summit : भारत आए मेहमानों के स्वागत पर राष्ट्रपति ने कहा- जी20 की थीम 'वसुधैव कुटुंबकम' समावेशी विकास का वैश्विक खाका - murmu x post

जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आए मेहमानों का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वागत करने के साथ बैठक की सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 9, 2023, 1:14 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आए जी20 देशों के सभी प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों, अतिथि देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों का हार्दिक स्वागत किया है. राष्ट्रपति ने समावेशी और व्यक्ति आधारित विकास के लक्ष्य को पूरा करने की कामना के साथ 18वें जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दी है. राष्ट्रपति मुर्मू ने शनिवार को कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता की थीम 'वसुधैव कुटुंबकम-एक पृथ्वी, एक कुटुंब, एक भविष्य' टिकाऊ, समावेशी और मानव केंद्रित विकास का वैश्विक खाका है. जी20 शिखर सम्मेलन प्रगति मैदान में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र 'भारत मंडपम' में आयोजित किया जा रहा है.

राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर भारत आए मेहमानों का स्वागत करते हुए पोस्ट में लिखा, "नई दिल्ली में 18वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे जी20 देशों के प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों, अतिथि देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों का हार्दिक स्वागत है." राष्ट्रपति ने जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता की कामना करते हुए और अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए आगे कहा, "भारत की जी20 अध्यक्षता की थीम 'वसुधैव कुटुंबकम-एक पृथ्वी, एक कुटुंब, एक भविष्य' टिकाऊ, समग्र तथा मानव केंद्रित विकास का वैश्विक खाका है. मैं जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे सभी भागीदारों के इस दृष्टिकोण को हकीकत में बदलने के सभी प्रयासों के सफल रहने की कामना करती हूं."

पढ़ें :राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित G-20 समिट के डिनर में शामिल होने दिल्ली जाएंगे सीएम हेमंत सोरेन, ईडी की पूछताछ में नहीं होंगे शामिल!

भारत जी20 अध्यक्षता के दौरान समावेशी विकास, डिजिटल नवाचार, जलवायु लचीलापन और वैश्विक स्वास्थ्य पहुंच जैसे विभिन्न मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. इस समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं.

(अतिरिक्त इनपुट-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details