अमृतसर(पंजाब): राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद दौपदी मुर्मू आज पंजाब के अमृतसर दौरे पर रहेंगी. राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू अपने चार घंटे के दौरे के दौरान गोल्डन टेंपल (दरबार साहिब) जाएंगी. साथ ही जलियावाला बाग, दुर्गियाना मंदिर और वाल्मीकि तीर्थ के दर्शन भी करेंगी. उनके दौरे को देखते हुए शहर में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से अमृतसर शहर को 5 सेक्टरों में बांटा गया है. इस संबंध में डीसीपी अमृतसर परमिंदर सिंह भंडाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अधिक जानकारी दी है.
अमृतसर शहर का ट्रैफिक प्लान: डीसीपी अमृतसर परमिंदर सिंह भंडाल ने बताया कि लोगों को परेशानी ना हो, इसलिए अमृतसर शहर का ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक एयरपोर्ट से हॉल गेट से श्री दरबार साहिब तक का रास्ता बंद रहेगा. उन्होंने बताया कि इसी तरह दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक वापसी के दौरान यह रूट फिर से बंद रहेगा. इसलिए अजनाला की तरफ से अमृतसर आने वाले ट्रैफिक को अमृतसर ग्रामीण पुलिस, अड्डा राजासांसी से, जीटी रोड जालंधर की तरफ से गोल्डन गेट से वल्लाह/वेरका बाइपास की तरफ, जिला तरनतारन से पुल कोट की ओर जाने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है.