शिमला: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज यानि 18 अप्रैल को शिमला पहुंचेंगी. वह मशोबरा में ट्यूलिप गार्डन का उद्घाटन करेंगी. आज ही राजभवन में हिमाचल सरकार द्वारा उनके सम्मान में रिसेप्शन का आयोजन होगा. बुधवार 19 अप्रैल को राष्ट्रपति इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस में ट्रेनी से रूबरू होंगी. उसी दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 अप्रैल को एडवांस स्टडीज शिमला (भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान) में जाएंगी. वहां कुछ देर रुकेंगी. उसी दिन शाम को राष्ट्रपति निवास छराबड़ा में रिसेप्शन में शामिल होंगी. उसके बाद राष्ट्रपति निवास जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रमों के रूट पर पुलिस ने दिनभर रिहर्सल की. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में जैमरयुक्त गाड़ियों के साथ काफिले में 25 वाहन शामिल रहेंगे. पुलिस ने सोमवार से ही शहर में सख्ती कर दी है. बाहरी राज्यों से आने जाने वाले हर वाहन की गहनता से चेकिंग की गई. शिमला के प्रवेशद्वार शोघी, तवी मोड़ सहित कई अन्य स्थानों पर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की.
राष्ट्रपति के दौरे के चलते पुलिस ने शहर में सड़कों के किनारे अवैध रूप से पार्क वाहनों को भी हटा दिया है. छराबड़ा से लेकर शिमला व टुटू कुल 18 किलोमीटर सड़कों के किनारे से वाहनों को हटाया गया है. वाहन मालिकों को इस संबंध में पहले ही सूचित कर दिया गया था. जिन वाहन मालिकों ने अपने वाहन खुद नहीं उठाए पुलिस उन्हें खुद क्रेन की सहायता से उठाकर ले गई. राष्ट्रपति का काफिला जब राजभवन को आएगा तो 15 मिनट के लिए शहर का ट्रैफिक रोका जाएगा.