दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान पार्क का किया लोकार्पण, CM गहलोत भी रहे मौजूद - Rajasthan hindi news

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजभवन में संविधान पार्क का लोकार्पण (Murmu inaugurated Constitution Park) किया. इस दौरान उन्होंने स्ट्रक्चर पार्क की पट्टिका का अनावरण किया. राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचीं हैं.

Murmu inaugurated Constitution Park, President Draupadi Murmu in jaipur
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान पार्क का किया लोकार्पण.

By

Published : Jan 3, 2023, 3:01 PM IST

जयपुर.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को राजभवन में नवनिर्मित स्ट्रक्चर पार्क का उद्घाटन (Murmu inaugurated Constitution Park) किया. इसके बाद राष्ट्रपति ने स्ट्रक्चर पार्क का भी दौरा किया. इससे पहले राष्ट्रपति ने राजभवन में स्थापित मयूर स्तंभ, ध्वजारोहण, गांधी प्रतिमा और महाराणा प्रताप की विश्राम मुद्रा में उनके घोड़े चेतक के साथ प्रतिमा को देखा.

अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी: राष्ट्रपति के तौर पर मुर्मू का यह पहला राजस्थान दौरा है. इससे पहले जयपुर एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पर पहुंचने पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया. यहां से मुर्मू शहर स्थित अमर जवान ज्योति पहुंचीं और अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

सीएम-राज्यपाल रहे मौजूद: इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी उनके साथ थे. पार्क के आर्किटेक्ट अनूप भरतिया ने उन्हें पार्क के बारे में जानकारी दी. राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है, जहां आम लोगों में संवैधानिक जागरूकता पैदा करने के लिए राजभवन में एक आर्किटेक्चर गार्डन स्थापित किया गया है. पार्क में संविधान निर्माण से लेकर क्रियान्वयन तक की यात्रा को मूर्तियों, मॉडलों और चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है.

पढ़ें:राष्ट्रपति मुर्मू का सिरोही दौरा, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, देखें रूट

जनता के लिए खुले राजभवन के दरवाजे: राजस्थान में नए साल से पहली बार राजभवन के दरवाजे आमजन के लिए खुल गए हैं. पार्क का लोकार्पण के बाद से अब जयपुर समेत बाहर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को राजभवन के साथ ‘संविधान पार्क’ देखने का मौका मिलेगा. संभवत राजस्थान का राजभवन देश का पहला राजभवन ऐसा होगा जहां पर संविधान पार्क बनाया गया है. संविधान पार्क आम और खास सभी के लिए खुला होगा.

एक बार में 50 लोगों की एंट्री: संविधान पार्क को देखने के लिए स्टूडेंट्स, पर्यटक और सामान्य व्यक्ति जा सकेगा. इसके लिए राजभवन के गेट पर पास बनवाना पड़ेगा. इसमें आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र दिखाना पड़ेगा. एक साथ 50 लोग संविधान पार्क देखने जा सकेंगे. सप्ताह में 2 दिन एंट्री मिलेगी, इसके लिए ऑनलाइन भी रजिस्ट्रेशन होगा. पार्क का शिलान्यास 26 जनवरी को हुआ था, जिसमें राज्यपाल के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी सहित विधानसभा सदस्य मौजूद थे. स्मार्ट सिटी के बजट से बने इस पार्क को जयपुर विकास प्राधिकरण बना रहा है. इसमें 8.16 करोड़ का बजट था जिसे बढ़ा कर 9.5 करोड़ रुपए किया गया था.

पार्क की विशेषताएं: पार्क के अंदर संविधान को रचने और उसके गठन में योगदान देने वालों की प्रतिमा है, जिसमें उनके योगदान, संरचना और संविधान के वास्तविक मूल्यों को शिलालेखों पर लिखा गया हैं. संविधान की जानकारी का अलग खंडों में विभाजन, प्रतिमाओं और शिलालेखों को वॉक-वे के पास स्थापित कर ऑडियो और वीडियो के माध्यम से आकर्षक बनाया गया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details