इंदौर। देश भर में जारी स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहरों के उन्नयन एवं विकास आधारित कार्यों में देश के सबसे साफ शहर इंदौर को बेस्ट स्मार्ट सिटी का पहला अवार्ड मिला है. जबकि मध्य प्रदेश को विभिन्न शहरों के विकास एवं जन उपयोगी अधोसंरचनात्मक विकास के लिए स्मार्ट सिटी मिशन का पहला स्टेट अवार्ड मिला है. राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने बुधवार को इंदौर में आयोजित स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव में इंदौर समेत विभिन्न श्रेणियों में अन्य पुरस्कार प्राप्त शहरों एवं राज्यों को सम्मानित किया है.
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने विभिन्न शहरों में उल्लेखनीय स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में सफल होने पर बधाई देते हुए शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने की जरूरत बताई. राष्ट्रपति ने कहा "देश के उन्नत शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी विकास की रफ्तार तेज होने पर जनसंख्या का दबाव शहरों में कम हो सकेगा."
एमपी ने एक्सीलेंस का बेंचमार्क किया स्थापित:केंद्रीय नगरी विकास एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा "देश को 2047 तक विकसित देश बनाने की दिशा में स्मार्ट सिटी मिशन की महत्वपूर्ण भूमिका है. जिसके फलस्वरुप देश के 100 शहरों में जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के अलावा अन्य शहरी सुविधाएं विकसित करने का एक अभियान शुरू किया जा सकता है. उन्होंने कहा मध्य प्रदेश ने इस दिशा में एक्सीलेंस का बेंचमार्क स्थापित किया है. जिसे पहला पुरस्कार मिला है. उन्होंने कहा इंदौर में स्मार्ट सिटी मिशन के बेहतर क्रियान्वयन स्वच्छता के लिए जनता का पार्टिसिपेशन और जन उपयोगी सुविधाओं से शहर को विकसित बनाने की दृष्टि से स्मार्ट सिटी का पहला अवार्ड मिला है. जो उल्लेखनीय है."
केंद्रीय मंत्री ने 56 दुकान को सराहा: केंद्रीय मंत्री पुरी ने इंदौर के 56 दुकान का उल्लेख करते हुए कहा "56 दुकान स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में एक महत्वपूर्ण स्थान बनकर उभरा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर को लेकर प्रस्तुत की कविता में इंदौर की स्वच्छता और स्मार्ट सिटी की खुलकर सराहना की. इस दौरान उन्होंने कहा सिर्फ एक बार रैंकिंग हासिल करने का मतलब यह नहीं है कि स्वच्छता और स्मार्टनेस में प्रतिस्पर्धा ना हो, अन्य शहरों से प्रतिस्पर्धा के फलस्वरूप ही देश स्मार्ट बन सकेगा."
विभिन्न श्रेणी में इंदौर को मिले 7 अवार्ड: इंदौर शहर को गोवर्धन बायो प्लांट सीएनजी के लिए सैनिटेशन में जहां पहला पुरस्कार मिला है. वहीं अर्बन एनवायरमेंट में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स के सुधार के लिए प्रथम पुरस्कार मिला है. इसके अलावा वॉटर खासकर सरस्वती और कानह नदी प्रोजेक्ट और रेनवाटर हार्वेस्टिंग का पुरस्कार मिला है. वहीं इकोनामी वैल्यू कलर फाइनेंसिंग के लिए दूसरा पुरस्कार मिला है. बिल्ड एनवायरमेंट कोविड इनोवेशन में भी इंदौर को सम्मानित किया गया है."