नर्मदापुरम। जिले के ग्राम सुपरली के रहने वाले किसान योगेंद्र पाल सिंह सोलंकी ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अनाज से (पोट्रेट) आकृति तैयार की है. कोदो, कुटकी, बाजरा और ज्वार से यह आकृति बनाई गई है. ये आकृति दिखने में काफी सुंदर है. किसान योगेंद्र ने इस कलाकृति को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के प्रोग्राम ऑफिस में मेल भी किया है. अभी तक इसको लेकर सीएम प्रोग्राम ऑफिस से कोई जवाब सामने नहीं आया है. सोलंकी का कहना है कि जल्दी यह आकृति सीएम ऑफिस में सौंपी जाएगी. (President Draupadi Murmu Figure Made From Grains)
किसान ने राष्ट्रपति का अनाज से बनाया तस्वीर:सोलंकी की कोशिश है कि राष्ट्रपति की यह आकृति प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राष्ट्रपति को सौंपी जाए. सोलंकी ने अभी तक देश की और विदेश की बड़ी-बड़ी हस्तियों की अनाज से आकृति बनाई है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, अभिनेता अमिताभ बच्चन, रूस के राष्ट्रपति पुतिन सहित अनेक आकृति अनाज से तैयार कर चुके हैं. योगेंद्र इस कला में माहिर हैं. मुर्मू को आजादी के बाद भारत की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति होने का गौरव प्राप्त मिला है, इसको लेकर योगेंद्र काफी उत्साहित भी दिखे. (Narmadapuram farmer made President Murmu photo from grain)