नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को लोगों को ईस्टर की शुभकामनाएं दीं और कामना की कि यह विशेष अवसर समाज में शांति एवं सद्भाव की भावना को और गहरा करे. मोदी ने ट्वीट किया, 'ईस्टर की शुभकामनाएं! यह विशेष अवसर हमारे समाज में शांति एवं सद्भाव की भावना को और गहरा करे.' उन्होंने लिखा, 'यह पर्व लोगों को समाज की सेवा करने और वंचितों को सशक्त बनाने में मदद करने के लिए प्रेरित करे. हम इस दिन प्रभु ईसा मसीह के पवित्र विचारों को याद करते हैं.'
भारत की राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू ने भी सभी नागरिकों विशेषकर ईसाई समुदाय को ईस्टर की बधाई है. उन्होंने कहा है कि ईस्टर प्रेम और करुणा का प्रतीक है. यीशु ने सच्चाई और न्याय के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर हमें प्रेम और क्षमा का संदेश दिया. आइए हम प्रभु यीशु के आदर्शों को अपनाकर प्रेम और सद्भाव फैलाएं.
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट कर सभी को ईस्टर की बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि ईस्टर जीवन का उत्सव है और समाज में करुणा और भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाने के लिए ईसा मसीह के विचारों को आत्मसात करने का दिन है. यह शुभ अवसर हमारे जीवन को नई आशा, अच्छे स्वास्थ्य और प्रचुर खुशियों से भर दे.