राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू का तेलंगाना और आंध्र प्रदेश दौरा हैदराबाद (तेलंगाना): शीतकालीन अवकाश के लिए तेलंगाना में आईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का राज्य सरकार ने गर्मजोशी से स्वागत किया. हकीमपेट एयर बेस पर मुख्यमंत्री केसीआर, मंत्रियों, मेयर, अधिकारियों और तीनों सेनाओं ने राष्ट्रपति मुर्मू का स्वागत किया. इससे पहले सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर भारतीय वायुसेना का एक विशेष विमान शमशाबाद एयरपोर्ट पहुंचा. वहां से सीधे हेलीकॉप्टर से वही श्रीशैलम पहुंचीं. शाम 5 बजे राष्ट्रपति मुर्मू हकीमपेट एयर बेस लौट आईं.
राष्ट्रपति मुर्मू के साथ राज्यपाल तमिली साय और केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी भी थे. हकीमपेट हवाई अड्डे पर राज्य सरकार की ओर से स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. राष्ट्रपति वीरों के स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद अपने निवास स्थान बोलाराम के लिए रवाना हो गईं. शाम को, राष्ट्रपति मुर्मू राज्यपाल तमिलिसाई राजभवन द्वारा उनके सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में शामिल हुईं.
राज्य के मंत्रियों, उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश उज्जल भुइयां, राज्य के अधिकारियों ने इस रात्रिभोज में भाग लिया. हालांकि मुख्यमंत्री केसीआर इस रात्रिभोज में शामिल नहीं हुए. राष्ट्रपति मुर्मू इस महीने की 30 तारीख तक बोलाराम में ही रहेंगी. इस दौरान वह भद्राचलम, रामप्पा और यदाद्री मंदिरों के दर्शन के लिए जाएंगी और साथ ही हैदराबाद में कई कार्यक्रमों में हिस्सा भी लेगीं. राज्य सरकार ने इन यात्राओं के लिए पहले ही जरूरी इंतजाम कर लिए हैं.
पढ़ें:मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच फोन पर बात हुई
सड़कों की मरम्मत, बेरिकेडिंग सहित अन्य कार्य पूरे कर लिए गए हैं. बिजली व मेडिकल टीम के हमेशा उपलब्ध रहने की व्यवस्था की गई है. पुलिस विभाग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. सुरक्षा के लिए 1,500 पुलिसकर्मियों को लगाया जा रहा है. सीसीटीवी कैमरों की मदद से समय-समय पर स्थिति पर नजर रखी जाएगी. राष्ट्रपति के दौरे वाले क्षेत्रों में यातायात प्रतिबंध लागू रहेगा.