दिल्ली

delhi

By

Published : Aug 30, 2021, 6:45 PM IST

Updated : Aug 30, 2021, 8:43 PM IST

ETV Bharat / bharat

Sumit Wins Gold : राष्ट्रपति ने कहा- ऐतिहासिक प्रदर्शन, पीएम बोले- प्रेरित होंगे युवा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टोक्यो पैरालंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के लिए सुमित अंतिल को बधाई देते हुए कहा कि उनका ऐतिहासिक प्रदर्शन देश के लिए बहुत गर्व का क्षण है.

सुमित अंतिल
सुमित अंतिल

नई दिल्ली :राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को टोक्यो पैरालंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के लिए सुमित अंतिल को बधाई देते हुए कहा कि उनका ऐतिहासिक प्रदर्शन देश के लिए बहुत गर्व का क्षण है.

भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल ने पुरुषों की एफ64 स्पर्धा में कई बार विश्व रिकार्ड तोड़ते हुए भारत को पैरालंपिक में दूसरा स्वर्ण पदक दिलाकर खेलों में शानदार पदार्पण किया.

टोक्यो पैरालंपिक में सुमित अंतिल का ऐतिहासिक प्रदर्शन

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, 'पैरालंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में सुमित अंतिल का ऐतिहासिक प्रदर्शन देश के लिए बहुत गर्व का क्षण है. स्वर्ण पदक जीतने और नया विश्व रिकॉर्ड बनाने पर बधाई. मंच पर राष्ट्रगान सुनने के लिए हर भारतीय उत्सुक है.आप एक सच्चे चैंपियन हैं.' निशानेबाज अवनि लेखरा ने सुबह महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल को बधाई दी और कहा कि उनका ऐतिहासिक प्रदर्शन युवाओं को प्रेरित करेगा. अंतिल ने पुरूषों की एफ64 स्पर्धा में विश्व रिकार्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता. हरियाणा के सोनीपत के 23 साल के सुमित ने अपने पांचवें प्रयास में 68.55 मीटर दूर तक भाला फेंका जो एक नया विश्व रिकार्ड है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, 'हमारे खिलाड़ियों का पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन जारी है. देश को सुमित अंतिल के रिकार्ड तोर्ड प्रदर्शन पर गर्व है. प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें बधाई और भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं.'

बाद में प्रधानमंत्री ने अंतिल से फोन पर बात की और उन्हें ढेर सारी बधाई दी. अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने अंतिल से कहा, 'आपने देश का नाम रौशन किया है.'

उन्होंने अंतिल की खेल भावना की भी सराहना की और कहा कि देश के युवा उनसे प्रेरित होंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि अंतिल ने अपने शानदार प्रदर्शन से अपने पूरे परिवार को भी गौरवान्वित किया है.

इसे भी पढ़ें :Tokyo Paralympics: सुमित ने रिकॉर्ड थ्रो के साथ जीता गोल्ड मेडल, पैरालंपिक में भारत को दिलाया सातवां मेडल

अंतिल ने वर्ष 2015 में एक मोटरबाइक दुर्घटना में अपना बायां पैर घुटने के नीचे से गंवा दिया था. दुर्घटना के बाद उनके बायें पैर को घुटने के नीचे से काटना पड़ा. इस दुर्घटना से पहले वह एक पहलवान थे. एफ64 स्पर्धा में एक पैर गंवा चुके एथलीट कृत्रिम अंग (पैर) के साथ खड़े होकर हिस्सा लेते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 30, 2021, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details