कोलकाता :प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी छात्रों का नि:शुल्क कोविड-19 रोधी टीकाकरण करने पर सहमति जताने के बाद विश्वविद्यालय छात्र परिषद (पीयूएससी) ने 96 घंटे बाद धरना वापस ले लिया है.
पीयूएससी की पदाधिकारी अद्रिजा अदक ने बताया कि अधिकारियों ने राज्य सरकार के सहयोग से विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के लिए नि:शुल्क टीकाकरण जल्द से जल्द शुरू करने का वादा करते हुए एक नोटिस जारी किया है और अदक ने कहा कि चूंकि विश्वविद्यालय में किसी भी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधि शुरू करने के लिए प्रत्येक छात्र का नि:शुल्क टीकाकरण आंदोलनकारी छात्रों की प्रमुख मांग थी जिसे विश्वविद्यालय के प्रशासन ने स्वीकार कर लिया है इसीलिए छात्रों ने 96 घंटे तक चला धरना शुक्रवार शाम को वापस ले लिया था.
अद्रिजा अदक ने बताया कि नोटिस में एक तालिका संलग्न की गई है जिसमें कोविड-19 रोधी टीके की पहली और दूसरी खुराक प्राप्त करने वाले छात्रों की सूची होगी. विश्वविद्यालय तय तारीख के भीतर उच्च शिक्षा विभाग को इस बारे में विस्तृत जानकारी देगा. अदक ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र संघ से टीकाकरण के लिए आंकड़े जुटाने में मदद करने को कहा है. अद्रिजा अदक ने कहा हम इस प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में विश्वविद्यालय प्रशासन का सहयोग और मदद करेंगे.