मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसी बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना नियमों का पालन न होने चलते लॉकडाउन की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें :कोरोना अपडेट: देश में लगातार दूसरे दिन 62 हजार नए मामले आए, 312 संक्रमितों की मौत
इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों और स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के साथ एक बैठक की. बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने यह निर्णय लिया है.
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते प्रसार के चलते स्वास्थ्य सुविधाएं कम पड़ रही हैं. इसके मद्देनजर ये निर्देश उन्होंने दिए हैं. मुख्यमंत्री ने मंत्रालय और सरकारी कार्यालयों में आने वाले आंगुतकों के प्रवेश पर रोक लगाने के भी निर्देश भी दिए हैं.