दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पौड़ी के यमकेश्वर में यूपी सीएम योगी के स्वागत की जोरदार तैयारी, ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट

बीजेपी के फायरब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने गृह राज्य उत्तराखंड आ रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम वहां पहुंची है जहां योगी आदित्यनाथ का मुख्य कार्यक्रम है. पौड़ी जिले के यमकेश्वर में योगी आदित्यनाथ के स्वागत की कैसी तैयारियां चल रही हैं, इसका जायजा लिया ईटीवी भारत उत्तराखंड के ब्यूरो चीफ किरनकांत शर्मा और कैमरामैन प्रवीन ने लिया.

Yogi Adityanath
योगी दौरा समाचार

By

Published : May 3, 2022, 11:24 AM IST

पौड़ी:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं. योगी आदित्यनाथ यूपी का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गांव पहुंच रहे हैं. इस दौरान योगी आदित्यनाथ अपने गुरु को गुरु दक्षिणा के रूप में एक विशेष उपहार भी दे रहे हैं. हालांकि अब उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर चुके हैं. लेकिन उनकी स्मृतियां उनके गांव और आसपास के लोगों के लिए हमेशा ध्यान में रहें इसके लिए वह आज गोरखनाथ महाविद्यालय में उनकी मूर्ति का अनावरण कर रहे हैं.

योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए ना केवल सरकारी अमला पूरी तैयारियों में लगा हुआ है, बल्कि आसपास के गांवों के महिला पुरुष और बच्चे भी 2 दिन से उनके स्वागत की तैयारी कर रहे हैं. आलम यह है कि पूरे गांव में ढोल नगाड़ों की ध्वनि के साथ उत्सव का माहौल है. योगी आदित्यनाथ यहां पर आकर एक जनसभा को संबोधित तो करेंगे ही साथ ही साथ उन अध्यापकों और अपने उन बाल सखाओं से भी मिलेंगे, जो उनके बचपन में साथ रहा करते थे. योगी आदित्यनाथ का यहां पर होने वाला भाषण बेहद ऐतिहासिक और भावपूर्ण होगा ऐसी यहां के लोगों को उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: पंचूर में 'महाराज' का होगा भव्य स्वागत, योगी आदित्यनाथ मां से लेंगे आशीर्वाद, विपक्ष को दिखाएंगे आईना

ईटीवी भारत ने आयोजन स्थल का जायजा लिया. आयोजन स्थल पर लोगों से बात भी की. ईटीवी भारत को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे से जुड़े कुछ EXCLUSIVE इनपुट भी मिले हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव हुआ है. बताया गया है कि गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के मौके पर योगी आदित्यनाथ सीधे गंगोत्री धाम पहुंचेंगे. उसके बाद 2:40 पर यमकेश्वर पहुंचेंगे. उसके बाद 6:30 पर यमकेश्वर से देहरादून एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. रात्रि विश्राम का गांव में कार्यक्रम टाला गया है ऐसी जानकारी मिली है.

ये है योगी का पूरा कार्यक्रम: यूपी के सीएम योगी आज यानी 3 मई को उत्तराखंड आएंगे. पौड़ी के यमकेश्वर में योगी आदित्यनाथ गुरु अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. 4 तारीख को परिसंपत्ति को लेकर अधिकारियों की सीएम के साथ बैठक होगी. वहीं, 5 मई को योगी आदित्यनाथ हरिद्वार आएंगे और संतों से मुलाकात करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details