पौड़ी:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं. योगी आदित्यनाथ यूपी का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गांव पहुंच रहे हैं. इस दौरान योगी आदित्यनाथ अपने गुरु को गुरु दक्षिणा के रूप में एक विशेष उपहार भी दे रहे हैं. हालांकि अब उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर चुके हैं. लेकिन उनकी स्मृतियां उनके गांव और आसपास के लोगों के लिए हमेशा ध्यान में रहें इसके लिए वह आज गोरखनाथ महाविद्यालय में उनकी मूर्ति का अनावरण कर रहे हैं.
योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए ना केवल सरकारी अमला पूरी तैयारियों में लगा हुआ है, बल्कि आसपास के गांवों के महिला पुरुष और बच्चे भी 2 दिन से उनके स्वागत की तैयारी कर रहे हैं. आलम यह है कि पूरे गांव में ढोल नगाड़ों की ध्वनि के साथ उत्सव का माहौल है. योगी आदित्यनाथ यहां पर आकर एक जनसभा को संबोधित तो करेंगे ही साथ ही साथ उन अध्यापकों और अपने उन बाल सखाओं से भी मिलेंगे, जो उनके बचपन में साथ रहा करते थे. योगी आदित्यनाथ का यहां पर होने वाला भाषण बेहद ऐतिहासिक और भावपूर्ण होगा ऐसी यहां के लोगों को उम्मीद है.