नई दिल्ली/गाजियाबाद:मुंबई से गिरफ्तार किए गए ऑनलाइन कन्वर्जनमामले के मास्टरमाइंड शाहनवाज उर्फ बद्दो पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी NSA लगाने की तैयारी हो चुकी है. जांच में उसके कनेक्शन पकिस्तान से पाए गए हैं. उसके पास पाकिस्तान से कुछ ई-मेल आने की जानकारी प्राप्त हुई है. साथ ही इसके फोन में पाकिस्तान के लगभग 30 नंबर सेव मिले हैं. इस संबंध मे जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, बद्दो ने करीब 350 कॉल्स पाकिस्तान किए थे.
बद्दो पर लगेगा नैशनल सिक्योरिटी एक्ट:डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया की अभियुक्त बद्दो के पास से बरामद सीपीयू व मोबाइल की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है. अगर पर्याप्त साक्ष्य मिलते है, तो इन पर एनएसए की कार्रवाई की जाएगी. सूत्र बताते हैं कि उससे पूछताछ में कई चौंकाने वाली बात सामने आई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसके लैपटॉप में कुछ ई-मेल आईडी की डिटेल मिली है, जो पाकिस्तान से संबंधित है. पाकिस्तान के करीब 30 नंबरों पर 350 बार बद्दो ने बात की थी. इसके अलावा जितनी ई-मेल आईडी उसके गैजेट्स में मिली, उनसे पता चला कि कई लिंक का शेयर पाकिस्तान किया जाता था. हालांकि सूत्र बताते हैं कि उसने अपने मोबाइल फोन का अधिकतर डाटा डिलीट कर दिया था. इसके अलावा कंप्यूटर की हार्ड डिस्क में मौजूद डाटा भी डिलीट कर दिया था.
पुलिस को गुमराह करता रहा बद्दो:साइबर सेल से मिली जानकारी के मुताबिक डिलीट हुआ डाटा साइबर सेल ने रिकवर कर लिया है, जिसके जरिए जानकारी हासिल की गई है. उससे जब धर्मांतरण से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उसने घुमा फिरा कर जवाब दिया. उसने कहा कि किसी का धर्मांतरण नहीं किया है. जब उससे पाकिस्तानी मोबाइल नंबरों के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि गूगल से सिंक होकर वह नंबर उसके मोबाइल में आ गए होंगे. इससे ज्यादा उसे कुछ नहीं पता. उससे यूट्यूब चैनल के बारे में पूछा गया, जो पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहा था. उसने बताया कि जो कोई उससे वीडियो लिंक मांगा करता था वह उनसे शेयर कर दिया करता था. पुलिस को कुछ यूट्यूब चैनल की जानकारी मिली थी, जिन पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड है और यह यूट्यूब चैनल पाकिस्तान से संबंधित है.