दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IPL की तर्ज पर 'उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग' की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा - इंडियन प्रीमियर लीग

इस बार सितंबर-अक्टूबर में यूपी में क्रिकेट लीग के आयोजन की तैयारी है. चर्चा है कि उत्तर प्रदेश के कई नामी क्रिकेटर लीग का हिस्सा बन सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 22, 2023, 3:31 PM IST

लखनऊ :इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर यूपी में 'उत्तर प्रदेश क्रिकेट लीग' का आयोजन किये जाने की तैयारी है. उम्मीद है कि सितंबर-अक्टूबर में यह लीग लखनऊ-कानपुर में खेली जाएगी. संभवत नोएडा को भी इस लीग में शामिल किया जा सकता है. चर्चा है कि सुरेश रैना, आरपी सिंह, मोहम्मद कैफ और प्रवीण कुमार जैसे पूर्व क्रिकेटर भी इस लीग में बतौर मेंटर हिस्सा बन सकते हैं, जबकि पीयूष चावला, रिंकू सिंह, यश दयाल, अक्क्षदीप नाथ के अलावा उत्तर प्रदेश के कई नामी क्रिकेटर लीग का हिस्सा बन सकते हैं. जिससे एक चमकदार टूर्नामेंट उत्तर प्रदेश के खाते में जुड़ जाएगा. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की प्रस्तावित क्रिकेट लीग में प्रदेश की छह टीमें शामिल होंगी.


उत्तर प्रदेश के 120 प्रतिभावान क्रिकेटरों को मिलेगी हिस्सेदारी

प्रत्येक टीम में 20 खिलाड़ी होंगे. कानपुर, लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, गोरखपुर और एक अन्य शहर की टीम बनेगी. ये लीग इन खिलाड़ियों के लिए इसलिए भी अहम है, क्योंकि इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश की घरेलू टीमों में खेलने का अवसर मिलेगा.

ग्राफिक

इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर बनेंगी छह टीमें

इन खिलाड़ियों की बिड अगले दो महीने में शुरू होगी और कंपनियां अलग-अलग खिलाड़ियों की नीलामी लगाएंगी. इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर छह टीमें बनेंगी. मुख्य तौर से लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना, कानपुर के ग्रीन पार्क और नोएडा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को 'उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग' की मेजबानी मिल सकती है. अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश की विभिन्न क्रिकेट टीमों में जगह मिल सकती है.

(फाइल फोटो)

इस बारे में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डिप्टी सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि 'हम प्रतियोगिता का प्रारूप तैयार कर रहे हैं. निकट भविष्य में औपचारिक घोषणा की जाएगी. उम्मीद करते हैं कि सितंबर-अक्टूबर में प्रतियोगिता होगी.'

यह भी पढ़ें : राजीव गांधी की पुण्यतिथि कार्यक्रम से लापता कांग्रेसियों को बृजलाल खाबरी ने थमाया नोटिस

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details