लखनऊ :इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर यूपी में 'उत्तर प्रदेश क्रिकेट लीग' का आयोजन किये जाने की तैयारी है. उम्मीद है कि सितंबर-अक्टूबर में यह लीग लखनऊ-कानपुर में खेली जाएगी. संभवत नोएडा को भी इस लीग में शामिल किया जा सकता है. चर्चा है कि सुरेश रैना, आरपी सिंह, मोहम्मद कैफ और प्रवीण कुमार जैसे पूर्व क्रिकेटर भी इस लीग में बतौर मेंटर हिस्सा बन सकते हैं, जबकि पीयूष चावला, रिंकू सिंह, यश दयाल, अक्क्षदीप नाथ के अलावा उत्तर प्रदेश के कई नामी क्रिकेटर लीग का हिस्सा बन सकते हैं. जिससे एक चमकदार टूर्नामेंट उत्तर प्रदेश के खाते में जुड़ जाएगा. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की प्रस्तावित क्रिकेट लीग में प्रदेश की छह टीमें शामिल होंगी.
उत्तर प्रदेश के 120 प्रतिभावान क्रिकेटरों को मिलेगी हिस्सेदारी
प्रत्येक टीम में 20 खिलाड़ी होंगे. कानपुर, लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, गोरखपुर और एक अन्य शहर की टीम बनेगी. ये लीग इन खिलाड़ियों के लिए इसलिए भी अहम है, क्योंकि इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश की घरेलू टीमों में खेलने का अवसर मिलेगा.